मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, कोरोना के कारण अस्पताल में कराया गया था भर्ती

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 13, 2020 18:53 IST2020-08-13T18:53:21+5:302020-08-13T18:53:21+5:30

मशहूर सिंगर और एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम को लेकर एमजीएम हेल्थकेयर के डायरेक्टर ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।

SP Balasubrahmanyam who is admitted at MGM Healthcare for mild symptoms of COVID continues to be stable | मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, कोरोना के कारण अस्पताल में कराया गया था भर्ती

मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, कोरोना के कारण अस्पताल में कराया गया था भर्ती

Highlights74 वर्षीय गायक तेलुगू, तमिल, कन्नड, हिंदी और मलयालम फिल्मों को अपनी आवाज दे चुके हैंफेसबुक पर एक वीडियो बालासुब्रमण्यम ने कहा कि वह दो-तीन दिन से बुखार, सीने में जकड़न और ठंड महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई

मशहूर सिंगर और एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम के फैंस के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। एमजीएम हेल्थकेयर के डायरेक्टर का कहना है कि अब बालासुब्रमण्यम की स्थिति स्थिर है। मालूम हो, हाल ही में मशहूर सिंगर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी।

तेलुगू, तमिल, कन्नड, हिंदी और मलयालम फिल्मों में अपनी आवाज देने वाले 74 वर्षीय गायक ने फेसबुक पर एक वीडियो बालासुब्रमण्यम ने कहा था कि वह दो-तीन दिन से बुखार, सीने में जकड़न और ठंड महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई। उन्होंने कहा था कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम ने ये भी बताया था, 'डॉक्टरों ने मुझे घर में पृथक रह कर कुछ दवाएं लेने के लिए कहा है।'

साल  1966 में तेलुगू फिल्म 'श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत के बाद से बालासुब्रमण्यम ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और 16 भारतीय भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। बता दें, कोरोना वायरस ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था। हालांकि, अब अमिताभ के साथ अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

Web Title: SP Balasubrahmanyam who is admitted at MGM Healthcare for mild symptoms of COVID continues to be stable

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे