कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुआ ये बड़ा फिल्मी कार्यक्रम, 34 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

By भाषा | Published: March 7, 2020 10:54 AM2020-03-07T10:54:34+5:302020-03-07T10:54:34+5:30

जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 299 मामले सामने आए हैं और इसके चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

South by Southwest Is Canceled as Coronavirus Fears Scuttle Festival | कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुआ ये बड़ा फिल्मी कार्यक्रम, 34 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

प्रतीकात्मक चित्र। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights'साउथ बाय साउथवेस्ट' आयोजन का रद्द होना ऑस्टिन शहर के लिए बड़ झटका है।कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बयान में निराशा जताते हुए कहा कि 34 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब आयोजन नहीं किया जा रहा है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच टेक्सास के ऑस्टिन शहर के अधिकारियों ने फिल्म और संगीत से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 'साउथ बाय साउथवेस्ट' नाम के इस कार्यक्रम में दुनियाभर से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। ऑस्टिन के मेयर स्टीव एडलर ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वह “शहर में स्थानीय आपदा” घोषित कर रहे हैं और कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश भी जारी कर रहे हैं।

कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बयान में निराशा जताते हुए कहा कि 34 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह “ऑस्टिन शहर के फैसले का सम्मान करते हैं।” तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण एप्पल, फेसबुक, अमेजॉन, नेटफ्लिक्स, ट्विटर और टिकटॉक जैसी कंपनियों ने भी खुद को आयोजन से अलग कर लिया था।

'साउथ बाय साउथवेस्ट' आयोजन का रद्द होना ऑस्टिन शहर के लिए बड़ झटका है क्योंकि इसमें करीब तीन लाख लोग शामिल होते हैं और शहर की अर्थव्यव्स्था में इससे करीब 35 करोड़ डॉलर की वृद्धि होती है। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 299 मामले सामने आए हैं और इसके चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: South by Southwest Is Canceled as Coronavirus Fears Scuttle Festival

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे