रजनीकांत के बाद अब साउथ के सुपरस्टार अजीत ने पीएम केयर फंड में दिया दान, गरीब कर्मचारियों के लिए उठाया ये कदम

By अमित कुमार | Published: April 7, 2020 05:38 PM2020-04-07T17:38:52+5:302020-04-07T17:38:52+5:30

अब तक साउथ के कई सुपरकस्टार्स ने प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) और सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) में अपना योगदान दिया है।

south Actor Ajith contributes one crores and twenty five lakh to coronavirus fund | रजनीकांत के बाद अब साउथ के सुपरस्टार अजीत ने पीएम केयर फंड में दिया दान, गरीब कर्मचारियों के लिए उठाया ये कदम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइससे पहले कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पवन कल्याण मे सरकार को आर्थिक रूप से मदद की थी। रजनीकांत, विजय सेतुपति, सूर्या, एक्ट्रेस नयनतरा के बाद अब इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार थाला अजीत का नाम भी जुड़ गया है।

कोरोना वायरस तेजी के साथ भारत में अपने पैर पसार रहा है। सरकार इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के एक्टर इस मुश्किल की घड़ी में गरीब और मजबूर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक साउथ के कई सुपरकस्टार्स ने प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) और सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) में अपना योगदान दिया है।

रजनीकांत, विजय सेतुपति, सूर्या, एक्ट्रेस नयनतरा के बाद अब इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार थाला अजीत का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। रमेश बालाने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक्टर अजीत ने कोरोना वायरस से जंग में दान दिया है। पीएम केयर फंड में 50 लाख, सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख और फिल्मों के कर्मचारी संघ में 25 लाख रुपये दिए हैं।" 

इससे पहले कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पवन कल्याण मे सरकार को आर्थिक रूप से मदद की थी। पवन ने बताया था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष में 1 करोड़ रूपए का दान कर रहे हैं। वहीं पवन कल्याण से प्रेरित, राम चरण ने तेलुगु राज्यों और केंद्र के राहत कोष के लिए 70 लाख रुपये का दान दिया। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के सीएम केसीआर और एपी सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा घातक कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में किए गए प्रयासों की सराहना की।

Web Title: south Actor Ajith contributes one crores and twenty five lakh to coronavirus fund

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे