Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ ने छुआ सबका दिल, सचिन तेंदुलकर ने कुछ यूं की तारीफ

By स्वाति सिंह | Updated: July 12, 2018 16:13 IST2018-07-12T16:13:45+5:302018-07-12T16:13:45+5:30

हॉकी खिलाडी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि तापसी पन्नू उनकी लव-इंटरेस्ट के रोल में हैं, जो उन्हें हॉकी खेलने पर प्रेरित करती हैं।

Soorma Movie Review: Diljit Dosanjh touches the hearts of all, Sachin Tendulkar praises some | Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ ने छुआ सबका दिल, सचिन तेंदुलकर ने कुछ यूं की तारीफ

Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ ने छुआ सबका दिल, सचिन तेंदुलकर ने कुछ यूं की तारीफ

मुंबई, 12 जुलाई: बॉलीवुड में चल रहे बायोपिक के इस दौर में संजय दत्त की फिल्म संजू के बाद अब अब दर्शकों की नजरें सूरमा पर टिकी है। अधिकारिक तौर पर यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होनी है, लेकिन इस फिल्म के सिलेक्टेड शोज कई जगहों पर हो चुके हैं।  फिल्म देखने के बाद ज्यादातर दर्शकों ने इसे पॉजिटिव रिएक्शन दिया है। हॉकी खिलाडी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि तापसी पन्नू उनकी लव-इंटरेस्ट के रोल में हैं, जो उन्हें हॉकी खेलने पर प्रेरित करती हैं। इसमें उनकी जिन्दगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है। कड़े संघर्ष के बाद वह कैसे टीम इंडिया का हिस्सा बनता है और अपनी मंजिल पाता है। फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है। दलजीत-तापसी के फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग खत्म, 'हार्ड-हार्ड' गाने में यूँ झूमते नजर आए शहीद-श्रद्धा

वहीं, तापसी ने ट्वीट किया 'बस कुछ ही घंटे बचे हैं' उन्‍होंने आगे लिखा 'पहले हमे संदीप स‍िंह की कहानी नहीं पता थी लेकिन अब इस मौके को ना गवाएं'



क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और उनकी फैमिली ने स्पेशल स्पेशल स्क्रीनिंग में यह फिल्म देखी।  उन्‍होंने कहा यह बहुत ही शानदार फ‍िल्‍म है।  इसके साथ ही उन्होंने संदीप सिंह को प्रेरणा बताया है।  

ट्रेड एनाल‍िस्‍ट अमूल विकास मोहन ने ट्वीट किया 'सूरमा एक प्रेरणादायक कहानी है।  इसे हम सभी के सामने लाने के लिए पूरी टीम को बधाई'। 


फ‍िल्‍म ट्रेड एनाल‍िस्‍ट तरण आदर्श ने लिखा 'पर्दे पर साफ दिखता है कि दलजीत ने संदीप सिंह बनने के लिए कितनी मेहनत की है।'


इस फिल्म में दिखाया गया है कि बचपन से हॉकी और संदीप की कभी बनी नहीं, लेकिन जब वो एकेडमी में हरजिंदर कौर को देखते हैं तो कहते हैं कि हॉकी इतनी भी बुरी नहीं हैं। इसके बाद संदीप के हॉकी खेलने की बड़ी वजह यह बन गई कि हरजिंदर कौर भी उसी एकेडमी में ट्रेनिंग लेती थीं। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और यह बात हरजिंदर के भाई के कानों तक पहुंची। उनके भाई ने संदीप के सामने भारत के लिए खेलने की शर्त रखी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Soorma Movie Review: Diljit Dosanjh touches the hearts of all, Sachin Tendulkar praises some

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे