प्रवासी मजदूर को फ्लाइट से सोनू सूद ने पहुंचाया घर, गांव पहुंचकर शख्स ने खोल डाला एक्टर के नाम पर दुकान

By अमित कुमार | Updated: July 20, 2020 16:16 IST2020-07-20T16:16:18+5:302020-07-20T16:16:18+5:30

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने गरीब और मजदूर लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने वह सब किया जो शायद हमारे देश के किसी नेता को अपने जनता के लिए करना चाहिए था।

Sonu Sood Welding Work Shop Man Who Was Airlifted From Kochi Names His Welding Shop | प्रवासी मजदूर को फ्लाइट से सोनू सूद ने पहुंचाया घर, गांव पहुंचकर शख्स ने खोल डाला एक्टर के नाम पर दुकान

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकई जगहों पर सोनू सूद को भगवान का दर्जा देकर लोग उनकी पूजा करने लगे हैं। एक शख्स ने सोनू सूद के नाम पर अपनी दुकान खोलकर उनके प्रति अपना प्यार जताया है। सोनू सूद ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए फंसे हुए प्रवासी मजूदरों को केरल से ओडिशा पहुंचाया था।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों जितना संभव हो सके लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी पहले से काफी बदल गई है। प्रवासी मजदूरों के अलावा भी कई जिंदगियों पर लॉकडाउन ने अपना गहरा असर छोड़ा है। अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर भेजने वाले सोनू सूद को अक्सर लोग अपनी परेशानी बताते रहते हैं।

सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सोनू को अपनी परेशानी बताते हैं और इसके बाद वह उन्हें मदद का भरोसा देते हैं। ऐसा अब तक कई बार हो चुका है। लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से सहायता मांग रहे हैं, जिसका एक्टर पूरा रिस्पांस दे रहे हैं। सोनू सूद की इस दरियदिली को देखकर मजदूर उनको अपना भगवान मान चुके हैं। 

सोनू सूद को लोग दे रहे हैं भगवान का दर्जा

यही वजह है कि कई जगहों पर सोनू सूद को भगवान का दर्जा देकर लोग उनकी पूजा करने लगे हैं। यही नहीं बिहार में तो सोनू सूद के काम से लोग इतना प्रभावित है कि उनके नाम पर चौक बनाने का विचार भी कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स ने सोनू सूद के नाम पर अपनी दुकान खोलकर उनके प्रति अपना प्यार जताया है। सोनू सूद की मदद के कारण ही यह शख्स अपने घर जा सका था। 

सोनू सूद की मदद से घर पहुंचे थे प्रशांत कुमार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए फंसे हुए प्रवासी मजूदरों को केरल से ओडिशा पहुंचाया था। प्रशांत कुमार भी इसके जरिए अपने घर पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचकर सोनू सूद के नाम पर दुकान खोल ली। एक न्यूजपेपर से प्रशांत ने कहा, ''मैं कोच्चि एयरपोर्ट के पास एक कंपनी में बतौर प्लंबर काम कर रहा था। मैं हर दिन लगभग 700 रुपये काम लेता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद मेरी नौकर चली गई और पैसे खत्म हो गए।''

Web Title: Sonu Sood Welding Work Shop Man Who Was Airlifted From Kochi Names His Welding Shop

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे