बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्सर एक्टर फिल्मों के कारण चर्चाओं में रहता है। लेकिन सोनू सूद पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा भी वह लोगों की हर तरह की मदद करते रहते हैं।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक शख्स का पता उन्हें देने की अपील की है। दरअसल, एक शख्स ने ट्विटर पर एक खबर की कटिंग शेयर की थी. जिसमें बताया गया था कि एक युवक ने अपनी गाय इसलिए बेच दी ताकि वह अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन खरीद सके। गरीबी के कारण उस शख्स ने अपनी गाय को बेच दी।
सोनू सूद ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
इस खबर के सामने आने के बाद सोनू सूद ने अब इस शख्स की मदद की जिम्मेदारी उठाई है। इसके लिए एक्टर ने लोगों से शख्स से संबंधित डीटेल मांगी है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'चलिए, इन्हें इनकी गाय वापस दिलाते हैं। क्या कोई मुझे इनकी डीटेल देने में मदद कर सकता है।' इस दरियादिली को देखकर एक बार फिर फैंस सोनू सूद के मुरीद बन गए हैं।
मजबूर मां को देख भावुक हुए सोनू सूद, कहा- जल्द इनके सिर पर छत होगी
इससे पहले सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट किया था, जिसमें अंकित राजगढ़िया नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करके उनसे मदद मांगी। इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सर ये महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है। एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, मदद करें आप। सरकार से इन्हें उम्मीद नहीं कोई'। इस पोस्ट को देखकर सोनू सूद ने रीट्वीट किया और लिखा - 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी. इन छोटे बच्चों के लिए एक घर ज़रूर होगा'।