प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद की आरती उतारकर महिलाओं ने कहा- शुक्रिया, वीडियो वायरल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 8, 2020 11:28 IST2020-06-08T11:28:03+5:302020-06-08T11:28:03+5:30
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ इन दिनों हर जगह हो रही है।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले सोनू सूद की लोग न केवल तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी पूजा और आरती तक कर रहे हैं। सोनू ने हाल ही में 200 इडली वेंडर्स को मुंबई से तमिलनाडु रवाना किया है। इसके लिए कुछ महिलाओं ने सोनू की आरती उतारकर उनका शुक्रिया अदा किया। हाल ही में उत्तराखंड के 173 मजदूरों को चार्टर्ड विमान से उनके घर भेजा है।
इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू का आभार माना और सब कुछ ठीक होने पर उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने भी सोनू की इस दरियादिली की सराहना की। जवाब में सोनू ने ट्वीट किया, ''चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के परांठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से।''
सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सोनू को अपनी परेशानी बताते हैं और इसके बाद वह उन्हें मदद का भरोसा देते हैं। ऐसा अब तक कई बार हो चुका है। लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से सहायता मांग रहे हैं, जिसका एक्टर पूरा रिस्पांस दे रहे हैं। सोनू इन दिनों असली हीरो की तरह से काम कर रहे हैं।
दिन-प्रतिदिन सोनू सूद की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है और वह रोज उनकी आरती-पूजा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक शख्स सोनू सूद की तस्वीर के आगे पूजा करते दिखाई दे रहा था।