रक्षाबंधन के अवसर पर सोनू सूद ने किया ऐलान, अपनी इस बहन के लिए बनाएंगे नया घर

By अमित कुमार | Published: August 4, 2020 01:52 PM2020-08-04T13:52:14+5:302020-08-04T13:52:53+5:30

सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से हर जगह छाए हुए हैं। प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर लोगों की हर छोटी से छोटी मदद के लिए सोनू सूद आगे आते रहे हैं।

Sonu Sood pledges to build a house for woman afflicted by Assam floods on Raksha Bandhan | रक्षाबंधन के अवसर पर सोनू सूद ने किया ऐलान, अपनी इस बहन के लिए बनाएंगे नया घर

सोनू सूद। (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू सूद ने अब असम में एक महिला का घर बनाने का वादा किया है। रक्षाबंधन के खास मौके पर सोनू ने इस बात की घोषणा कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। इससे पहले सोनू सूद ने तीन अनाथ बच्चे को गोद लेने का फैसला किया था।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्सर एक्टर फिल्मों के कारण चर्चाओं में रहता है। लेकिन सोनू सूद पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा भी वह लोगों की हर तरह की मदद करते रहते हैं।

सोनू सूद ने अब असम में एक महिला का घर बनाने का वादा किया है। रक्षाबंधन के खास मौके पर सोनू ने इस बात की घोषणा कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सोनू सूद सर, यह फैमिली जलपाईगुड़ी असम में है। इसके पति की मौत हो गई है। एक छोटा बच्चा है, जिसको खिलाने के लिए कुछ नहीं है। बारिश में हालत और भी खराब हो गए हैं। इसकी आखरी उम्मीद आप ही हो। हो सके तो इस परिवार को बचा लेना।'

असम में अपनी इस बहन को नया घर देंगे सोनू सूद

अपने इस ट्वीट के साथ यूजर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। ट्विटर पर यह पोस्ट पढ़ने के बाद सोनू सूद ने बिना देर किए ही इसका जवाब दिया। सोनू सूद ने जवाब में लिखा, ''चलो आज रक्षाबंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं।'' सोनू के इस ट्वीट को देख फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सोनू को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। 

अनाथ बच्चों को सोनू सूद ने लिया गोद

इससे पहले सोनू सूद ने तीन अनाथ बच्चे को गोद लेने का फैसला किया था। एक ट्वीट में एक यूजर द्वारा तीनों बच्चों की दशा बयां करने के बाद सूद ने ट्वीट किया, ‘वे तीनों बच्चे अनाथ नहीं हैं। वे मेरी जिम्मेदारी हैं।’आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन बच्चों के पिता की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी मां की भी हाल ही में मृत्यु हो गई। उनकी दादी बहुत बूढ़ी हैं।

Web Title: Sonu Sood pledges to build a house for woman afflicted by Assam floods on Raksha Bandhan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे