अस्पताल में भर्ती विराट-सचिन के बल्लों की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी के पास नहीं है इलाज के पैसे, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

By अमित कुमार | Updated: August 25, 2020 11:59 IST2020-08-25T11:59:28+5:302020-08-25T11:59:28+5:30

सोनू सूद के रूप में लोगों के पास मौजूदा समय में भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। एक्टर लगातार लोगों को मुश्किलों से निकालने का काम कर रहे हैं।

Sonu Sood help Ashraf Chaudhary who fixed bats of Sachin and Kohli | अस्पताल में भर्ती विराट-सचिन के बल्लों की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी के पास नहीं है इलाज के पैसे, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

अशरफ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बल्ले को कर चुके हैं रिपेयर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है।कोरोना की वजह से सिनेमा से लेकर खेल जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।मुंबई मेट्रो सिनेमा के पास बल्ले की रिपेयर शॉप चलाने वाले अशरफ चौधरी कोरोना काल में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफों के लिए फैंस के पास अब शब्द कम पड़ रहे हैं। सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के काम से प्रभावित होकर कई लोगों ने उनके लिए कुछ स्पेशल किया है। सोनू सूद की फैंस की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कोई उनके नाम पर दुकान खोल रहा है तो कोई अपने बच्चे का नाम ही एक्टर के नाम पर रख रहा है। 

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है। नौकरी छूटने से लेकर बिजनेस कर रहे लोगों को भी कोरोना ने तगड़ा झटका दिया है। कोविड-19 महामारी ने भारत की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। यही वजह है कि लोगों को लगातार कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

अशरफ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली  के बल्ले को कर चुके हैं रिपेयर 

कोरोना की वजह से सिनेमा से लेकर खेल जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। मुंबई मेट्रो सिनेमा के पास बल्ले की रिपेयर शॉप चलाने वाले अशरफ चौधरी कोरोना काल में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। अशरफ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बल्लों की मरम्मत किया करते थे। लॉकडाउन ने उनके बिजनेस पर भी बड़ा असर डाला है।

सोनू सूद ने दिया मदद का भरोसा

अशरफ की हालत आज इतनी खराब है कि उनके पास अस्पताल में बिल भरने तक को पैसे नहीं है। अशरफ की इस हालत का जिक्र किसी ने सोनू सूद को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया। एक टि्वटर यूजर ने अशरफ चौधरी के आर्थिक संकट की बात सोशल मीडिया पर शेयर की और सोनू सूद से मदद मांगी। सोनू सूद ने यूजर के ट्वीट पर तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा- ''पता ढूंढो इस भाई का।''

Web Title: Sonu Sood help Ashraf Chaudhary who fixed bats of Sachin and Kohli

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे