सोनी राजदान ने ट्वीट करके दिया विवादित बयान, अफजल गुरु को बताया 'बलि का बकरा'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2020 14:22 IST2020-01-21T14:22:44+5:302020-01-21T14:22:44+5:30
सोनी ने अफजल गुरु के पत्र का बयान शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह मे मुझे टॉर्चर किया था और मुझसे कहा था कि मुझे उसके लिए एक छोटा सा काम करना होगा।

सोनी राजदान ने ट्वीट करके दिया विवादित बयान, अफजल गुरु को बताया 'बलि का बकरा'
महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान से भला और रूबरी नहीं हैं। सोनी को फैंस राजी फिल्म में आलिया की मां का किरदार निभाते देखा था। अब हाल ही में वह अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। सोनी राजदान ने डीएसपी देवेंद्र सिंह और अफजल गुरु से जुड़ी एक खबर शेयर करके सुर्खियां बटोर ली हैं।
सोनी ने अफजल गुरु के पत्र का बयान शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह मे मुझे टॉर्चर किया था और मुझसे कहा था कि मुझे उसके लिए एक छोटा सा काम करना होगा। इसको शेयर करते हुए सोनी ने एक विवादित टिप्पणी पेश की है।
सोनी राजदान ने ट्वीट कर लिखा, "ये न्याय का मजाक है. कौन उस मरे हुए इंसान को वापस लाएगा अगर बाद में ये पता चलता कि वो निर्दोष था। इसीलिए कभी भी मौत की सजा को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। और इसीलिए इस मामले में सॉलिड जांच की जानी चाहिए कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया था।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कोई यह नहीं कह रहा है कि वह निर्दोष है। लेकिन अगर उसे प्रताड़ित किया गया था और उसके बाद उसके यातना देने वाले द्वारा आदेश दिया गया था कि उसने ऐसा नहीं किया है तो पूरी तरह से जांच करने की क्या जरूरत है? देवेंद्र सिंह के आरोपों को किसी ने गंभीरता से क्यों नहीं लिया। यह संकटपूर्ण है।
Shame on U
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) January 21, 2020
? SC
What about those people who lost dr life in saving our Parliament & elected MPs
Scapegoat my foot
That' why we #boycottchhapaak#BoycottShikara
Don't poke into my country's internal security matter.
— J V NAIDU (@JVNAIDU) January 21, 2020
You take care of your country.#afzalguru#afzalgangback@SudhanshuTrived@sambitswaraj
सोनी राजदान हिंदी सिनेमा के अलावा देश की राजनीति और आबोहवा पर अपने विचार देती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह खुले तौर पर अपने विचार रखती हैं। फिलहाल तो वह विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।
