Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में हुई पॉपुलर टिकटॉकर सोनाली फोगाट की एंट्री, दिशा परमार भी आएंगी नजर!

By स्वाति सिंह | Updated: December 22, 2020 12:03 IST2020-12-22T10:37:42+5:302020-12-22T12:03:51+5:30

Bigg Boss 14: बीजेपी नेता और पॉपुलर टिकटॉकर रही सोनाली फोगाट घर में अंदर आ चुकी हैं। खबर है कि जल्द ही राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी एंट्री करने वाली हैं।

Sonali Phogat to enter Bigg Boss 14 house, promises fun, positivity, Disha Parmar also be seen! | Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में हुई पॉपुलर टिकटॉकर सोनाली फोगाट की एंट्री, दिशा परमार भी आएंगी नजर!

Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में हुई पॉपुलर टिकटॉकर सोनाली फोगाट की एंट्री, दिशा परमार भी आएंगी नजर!

Highlightsबिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में कश्मीरा शाह एविक्ट यानी बाहर हो गई हैं।सोनाली फोगाट घर में अंदर आ चुकी हैं। इसी बीच दिशा परमार के बिग बॉस 14 के घर में आने की खबर है।

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में कश्मीरा शाह एविक्ट यानी बाहर हो गई हैं। कश्मीरा ऑडियंस के वोट के आधार पर एविक्ट हुई हैं। होस्ट सलमान खान ने बताया कि अभिनव और कश्मीरा को सबसे कम वोट मिले थे। कश्मीरा ने घर से जाते वक्त कहा कि वह शो के वेलफेयर लिए प्रार्थना करेंगी और इसके साथ ही वह सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ नया करने के लिए कहती हैं। वह अर्शी को भी कहते हैं कि सलमान खान की बात सुने और समझे कि बिग बॉस के घर में उसका व्यवहार कैसा है।

इसी बीच दिशा परमार के बिग बॉस 14 के घर में आने की खबर है। दरअसल, मेकर्स ने कुछ हफ्ते पहले भी दिशा परमार को बिग बॉस 14 के घर में आने का न्योता भेजा था। जिसके बाद दिशा ने शो में आने से मना कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा परमार का कहना था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं।

इसके अलावा  इनमें से एक यानी सोनाली फोगाट घर में अंदर आ चुकी हैं। सोनाली फोगाट बीजेपी नेता और पॉपुलर टिकटॉकर रही हैं। कुछ वक्त पहले वह उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सोनाली फोगाट हिसाल मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं। 'बिग बॉस 14' की लाइव फीड में सोनाली फोगाट घरवालों से मिलती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के अलावा 4 और सिलेब्रिटीज बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे। 'द खबरी' के मुताबिक, इनमें से कुछ नाम काफी चौंकाने वाले हैं।

Web Title: Sonali Phogat to enter Bigg Boss 14 house, promises fun, positivity, Disha Parmar also be seen!

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे