Shocking: छोटे कपड़े पहनकर सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को कहा गया अश्लील, मिली धमकी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 1, 2018 12:19 IST2018-05-01T12:19:55+5:302018-05-01T12:19:55+5:30

मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा को एक गाने के कारण धमकी मिली है। खबर के मुताबिक सोना महापात्रा को मुल्ला सूफी मदारिया फाउंडेशन की तरफ से धमकी मिली है।

sona mohapatra receives threats from madariya sufi foundation | Shocking: छोटे कपड़े पहनकर सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को कहा गया अश्लील, मिली धमकी

Shocking: छोटे कपड़े पहनकर सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को कहा गया अश्लील, मिली धमकी

मुंबई, 1 मई : मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा को एक गाने के कारण धमकी मिली है। खबर के मुताबिक सोना महापात्रा को मुल्ला सूफी मदारिया फाउंडेशन की तरफ से धमकी मिली है। गायिका ने अपना एक अमीर खुसरो के एक गाने 'तोरी सूरत' का वीडियो जारी किया है जिसके पिक्चराइजेशन से इस फाउंडेशन को आपत्ति है। 

गायिका के मुताबिक उनको संगठन को छोटे कपड़े में गाने पर आपत्ति है। धमकियों के बाद सिंगर ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है। सोना ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर दी है। सोना ने इस मामले को लेकर कहा, मदारिया फाउंडेशन 6 दिनों से परेशान कर रहा है


उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है मदारिया फाउंडेशन ने मुझे रेग्युलर ऑफेडर कहा है. उन्हें मेरा 5 साल पुराना वीडियो मिला है जिसमें कोक स्टूडियो पर मैंने 'पिया से नैना' सॉन्ग गाया है। इसे इस्लाम की बेइज्जती बताया है क्योंकि इसमें मैंने छोटे कपड़े पहने थे। .

उन्होंने लिखा, मदारिया फाउंडेशन को तोरी सूरत म्यूजिक वीडियो में मेरी स्लीवलेस ड्रेस और बॉडी एक्पोजिंग डांसर्स के होने पर दिक्कत है. सूफी फाउंडेशन का दावा है कि मुझे धमकी देने के पीछे उनका मकसद सौहार्द और शांति बनाए रखना था. मैं इंडिया से पूछती हूं कि आप सिस्टरहुड के बारे में क्या कहेंगे? क्यों महिलाओं को कवर करने के लिए कहा जाता है। क्यों पब्लिक में गाने और डांस करने के लिए मना किया जाता है?

 सोना ने बताया,फाउंडेशन ने उनके गाने तोरी सूरत को अश्लील करार देते हुए उन्हें नोटिस भेजा है और उन्हें धमकी दी है कि वह सब सभी जगह से अपना वीडियो हटवा लें। इतना ही नहीं,नोटिस के साथ-साथ इस गाने के वीडियो में उनके द्वारा पहनी गई स्लीवलेसड्रेस पर भी आपत्ति जताई गई है। सोना ने ट्विटर पर इस बात का गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,महिलाएं क्या पहनें क्या ये भी बाकी लोग तय करेंगे?


सोना ने इसकी कम्प्लेन पुलिस में दर्ज कराई है हालांकि अब तक संगठन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।पुलिस ने कॉल कर सोना को उचित एक्शन लेने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Web Title: sona mohapatra receives threats from madariya sufi foundation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे