मनीष सिसोदिया का भाजपा पर तंज, कहा : सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से डरती है

By भाषा | Published: January 10, 2020 04:16 PM2020-01-10T16:16:21+5:302020-01-10T16:16:21+5:30

मनीष सिसोदिया कहा, ‘‘वह कैसी राजनीतिक पार्टी (भाजपा) है जो शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों और अन्य सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना जगाने वाली फिल्मों से आसानी से डर जाती है।’’ 

Sisodia's taunt on BJP, said: afraid of films made on social issues | मनीष सिसोदिया का भाजपा पर तंज, कहा : सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से डरती है

मनीष सिसोदिया का भाजपा पर तंज, कहा : सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से डरती है

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने वाली फिल्मों से भाजपा को डर लगता है।

दीपिका पादुकोण-अभिनीत फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने के एक भाजपा नेता के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से लोगों को डरते हुए देखना बहुत शर्मनाक है।

उन्होंने पूछा, "वे तेजाब हमले की एक पीड़ित पर आधारित फिल्म से कैसे डर सकते हैं ?” उन्होंने कहा, ‘‘वह कैसी राजनीतिक पार्टी (भाजपा) है जो शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों और अन्य सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना जगाने वाली फिल्मों से आसानी से डर जाती है।’’ 

Web Title: Sisodia's taunt on BJP, said: afraid of films made on social issues

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे