सिंबा मूवी प्रेडिक्शन: इतने करोड़ की कमाई कर सकती है रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा, जानें क्या है मूवी का बजट

By मेघना वर्मा | Updated: December 24, 2018 11:17 IST2018-12-24T10:56:24+5:302018-12-24T11:17:19+5:30

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और खुद रोहित शेट्टी प्रॉड्यूस कर रहे हैं।

Simmba movie Box Office Budget and Predictions | सिंबा मूवी प्रेडिक्शन: इतने करोड़ की कमाई कर सकती है रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा, जानें क्या है मूवी का बजट

सिंबा मूवी बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, हिट फ्लॉप

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा को रिलीज होने में बस चार दिन बाकी है। ऐसे में ये कयास लगाना शुरू हो गया है कि फिल्म कितने पैसों की कमाई कर सकती है। शादी के बाद रणवीर सिंह की ये पहली फिल्म है वहीं सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है। सिंघम की सीक्वल और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नए साल के मौके पर 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसलिए भी कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म वेकेशन के टाइम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली होगी। आइए आपको बताते हैं क्या है सिंबा की कमाई को लेकर बॉलीवुड प्रेडिक्शन और कितने बजट की है ये फिल्म। 

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और खुद रोहित शेट्टी प्रॉड्यूस कर रहे हैं। सिंबा ही पहली फिल्म है जिसमें आप एक साथ करण और रोहित का कॉम्बिनेशन देख सकेंगे। 80 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत आई है। कुल बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 95 करोड़ का है। 

ये है फिल्म की कहानी

सिंबा फिल्म की कहानी एक घूसखोर पुलिसवाले की है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। वहीं एक दिन किसी गलतफेहमी की वजर से शहर के डॉन यानी सोनू सूद सिंबा यानी रणवीर सिंह की बहन का ही अपहरण करवा लेता है। बस यही से शुरू होती है कहानी। 

कमा सकती है 300 करोड़ रूपए

आपको बता दें 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म सिंबा देश के 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हो रही है। साउथ की फिल्म टेंपर की रिमेक सिंबा के बॉलीवुड प्रेडीक्शन की बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन जाएगी। फाइनेनशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल में आई कुछ बड़ी फिल्मों का प्रीडीक्शन किया गया है। जिसमें सिंबा को 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बताया गया है। 

English summary :
Simmba Movie: Read here about ranveer singh and sara ali khan starrer movie simmba total budget, first day Box Office Collection predictions, First Look Posters, Release Date, Screen Count, Predictions, Star Cast, Hit / Flop, Wiki And Others. Simmba is directed by famous director rohit shetty.


Web Title: Simmba movie Box Office Budget and Predictions

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे