'एक फैन ने अपना तकिया भेजा था जिसपर टूटे हुए बाल थे', सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सुनाया किस्सा

By अनिल शर्मा | Updated: August 4, 2021 15:27 IST2021-08-04T15:11:12+5:302021-08-04T15:27:32+5:30

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया, "3-5 साल पहले एक फैन ने...अपना तकिया भेजा था...और यह साबित करने के लिए तकिए पर टूटे हुए बाल भी थे।

Sidharth Malhotra narrated anecdote Fan sent his pillow which had broken hair | 'एक फैन ने अपना तकिया भेजा था जिसपर टूटे हुए बाल थे', सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सुनाया किस्सा

'एक फैन ने अपना तकिया भेजा था जिसपर टूटे हुए बाल थे', सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सुनाया किस्सा

Highlightsसिद्धार्थ ने बताया कि 3-5 साल पहले एक फैन ने उन्हें तकिया भेजा थामल्होत्रा ने कहा कि उस तकिए पर टूटे हुए बाल भी थे

मुंबईः अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक किस्सा शेयर किया है जब उन्हें एक फैन ने तोहफे में अपना तकिया भेजा था। उन्होंने कहा कि 3-5 साल पहले एक फैन ने...अपना तकिया भेजा था...और यह साबित करने के लिए तकिए पर टूटे हुए बाल भी थे। फैन ने कहा था- 'इसका इस्तेमाल करिएगा...मुझे लगेगा कि हम एक ही बिस्तर पर सो रहे हैं'।

 सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच फिल्म शेरशाह का BTS यानी बिहाइंड द सीन काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल हैंडल से जारी किया है।इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और आने वाली फिल्म की पूरी टीम के रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन बारीकी से चर्चा की गई है।

वीडियो के मुताबिक शेरशाह के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को काफी गहराई से चीजों को समझना था। सिद्धार्थ अपनी तैयारियों के लिए बत्रा परिवार से मिले थे। इसके साथ ही इंटेंसिव आर्मी ट्रेनिंग, आकर्षक किस्से सुनना और कर्नल संजीव जामवाल से ट्रेनिंग लेना भी उनके काम में शामिल था। संजीव कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ तैनात थे।

गौरतलब है कि 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी करगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी से प्रेरित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनके लिए 'शेरशाह' एक सपने के सच होने जैसी है। बकौल सिद्धार्थ- यह मेरी पहली फिल्म है जो कि रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड है। वहीं कियारा ने बताया कि कैप्टन बत्रा के पेरेंट्स काफी उत्साहित थे कि सिड उनके बेटे का रोल प्ले करें क्योंकि उन्हें सिद्धार्थ में विक्रम बत्रा से काफी समानताएं दिखती हैं।

 

Web Title: Sidharth Malhotra narrated anecdote Fan sent his pillow which had broken hair

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे