पालघर की घटना पर रैप करके गली बॉय एक्टर ने निकाली भड़ास, लिखा- वो बुजुर्ग, वो लाचार... लाठियों से हो वार, सब खड़े चुप...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2020 07:11 IST2020-04-22T07:11:39+5:302020-04-22T07:11:39+5:30

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली ब्वॉय में सिद्धांत चतुर्वेदी के काम को बहुत पसंद किया गया था। जैसा कि सभी को पता गली बॉय में सिद्धांत ने एक रैपर का किरदार निभाया था।

siddhant chaturvedi gully boy fame actor on palghar mob lynching | पालघर की घटना पर रैप करके गली बॉय एक्टर ने निकाली भड़ास, लिखा- वो बुजुर्ग, वो लाचार... लाठियों से हो वार, सब खड़े चुप...

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में हैसोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं।  जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। अब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी पालघर की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली ब्वॉय में सिद्धांत चतुर्वेदी के काम को बहुत पसंद किया गया था। जैसा कि सभी को पता गली बॉय में सिद्धांत ने एक रैपर का किरदार निभाया था। पालघर की घटना से सिद्धांत को काफी झटका लगा है। अपने गुस्से को उन्होंने एक रैप के जरिए बाहर निकाला है।

सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है-

वो बुजुर्ग, वो लाचार...
और लाठियों से हो वार
सब खड़े चुप चाप
ना कोई खबर, ना समाचार
शायद होंगे सब व्यस्त अभी
इस पल, अपने घर
चुप है समाज


सिद्धांत चतुर्वेंदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।रवीना के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से इस पर अपनी बात पेश कर रहे हैं।

सिद्धान्त चतुर्वेदी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम किया है। इनकी पिछली हिट फिल्म गली बॉय थी, जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। फैंस सिद्धांत की आगामी फिल्मों को इंतजार कर रहे हैं।

Web Title: siddhant chaturvedi gully boy fame actor on palghar mob lynching

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे