चैतन्य की हुईं श्वेता, 'मसान' गर्ल ने लिए सात फेरे- देखें शादी के वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 30, 2018 09:07 IST2018-06-30T08:29:31+5:302018-06-30T09:07:27+5:30

मसान और हरामखोर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रैपर चैतन्य शर्मा के साथ सात फेरे ले लिए हैं।

shweta tripathis and chaitanya sharmas wedding is all about fun laughter and colours of love | चैतन्य की हुईं श्वेता, 'मसान' गर्ल ने लिए सात फेरे- देखें शादी के वीडियो

चैतन्य की हुईं श्वेता, 'मसान' गर्ल ने लिए सात फेरे- देखें शादी के वीडियो

मुंबई, 30 जून: मसान और हरामखोर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रैपर चैतन्य शर्मा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। श्वेता की शादी में करीबी रिश्तेदार और परिजन शामिल हुए हैं।

शादी के दौरान उन्होंने‘पापा डोंट प्रीइच’ द्वारा डिजाईन की हुई पहनी थी। वहीं, श्वेता के पति एक्टर और रैपर चैतन्य शर्मा उनसे कुल 5 साल छोटे हैं। चैतन्य का निकनेम स्लोचीता है।  इससे पहले 26 जून को चैतन्य के घर पर मेहंदी सेरेमनी रखी गई, जहां पर करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। दोनों ने गोवा में शादी की है। । उनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी बड़ी दिलचस्प है।

दरअसल दोनों ने साथ में थिअटर में काम किया है। इसी बीच एक शो को करने के बाद दिल्ली से मुंबई आते समय सुबह पांच बजे सोने की बजाय उनकी आपस में बातचीत शुरू हो गई।फिर कुछ समय में ही उनकी दोस्ती सोशल मीडिया से होते हुए जान-पहचान बढ़ाने के साथ ही प्यार में बदल गई ।

करियर के शुरुआत में वह कुछ शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों में नजर आईं थी, उनकी पहली फिल्म हरामखोर थी जिसमें वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं लेकिन इससे पहले नीरज घेवान की मसान रिलीज़ हुई जिसमें उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई थी।  श्वेता बॉलीवुड में आज एक जाना माना चेहता है। कहा जा रहा है कि आज वह मुंबई में वेडिंग पार्टी रख सकती हैं जिसमें कई सितारों के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं।
 

Web Title: shweta tripathis and chaitanya sharmas wedding is all about fun laughter and colours of love

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे