विक्की कौशल की ये हीरोइन सीख रही हैं सर्कस के करतब, जल्द ही करेंगी तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू

By मेघना वर्मा | Updated: February 5, 2019 19:09 IST2019-02-05T19:09:19+5:302019-02-05T19:09:19+5:30

तमिल फिल्म में डेब्यू को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस एमेजॉन के वेब सीरिज मिर्जापुर में भी दिख चुकी हैं।

shweta tripathi trains with circus artists for her tamil film Mehndi circus | विक्की कौशल की ये हीरोइन सीख रही हैं सर्कस के करतब, जल्द ही करेंगी तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू

विक्की कौशल की ये हीरोइन सीख रही हैं सर्कस के करतब, जल्द ही करेंगी तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू

तू किसी रेल सी गुजरती है मैं किसी पुल सा थरथरता हूं....दुष्यंत कुमार की इस लाइन को सुनकर जहन में जो सबसे पहली चीज आती है वो है फिल्म मसान का दृश्य और विक्की कौशल के एक्सप्रेशन। मसान फिल्म फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। खबर है कि श्वेता इन दिनों सर्कस के करतब सीख रही हैं। 

तमिल फिल्म में करने जा रही हैं डेब्यू

श्वेता त्रिपाठी जल्द ही अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म मेंहदी सर्कस में वो लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में वो एक सर्कस की फरफॉर्मर के रोल में दिखाई देंगी। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसी रोल के लिए श्वेता इन दिनों सर्कस के करतबों पर हाथ साफ कर रही हैं। 

श्वेता ने किया कुबूल

श्वेता ने बताया कि वो अपने इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। तमिल फिल्म में डेब्यू को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,''हमेशा से मैं पढ़ती आ रही हैं कि सर्कस के कलाकारों के लिए करतब आसान नहीं होते। अब मुझे ये बात समझ आ रही हैं। मैं बहुत कुछ सीख रही हूं।''



 

अलग-अलग स्टेट के आर्टिस्ट के साथ ले रही हैं ट्रेनिंग

श्वेता इस दिनों देश के अलग-अलग और बड़े सर्कस के कलाकारों के नेतृत्व में ट्रेनिंग ले रही हैं। श्वेता हाल ही में एमजॉन की वेब सीरिज मिर्जापुर में भी दिखाई दी थीं। उसमें उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। मिर्जापुर के दूसरे सीजन में वो दिखती हैं या नहीं ये तो वक्त ही बतायएगा। मगर फिलहाल श्वेता अपने तमिल फिल्म के डेब्यू में काफी बिजी हैं।

Web Title: shweta tripathi trains with circus artists for her tamil film Mehndi circus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे