श्वेता तिवारी और उनकी बड़ी बेटी पलक बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। श्वेता ने मीडिया के सामने पति अभिनव को लेकर बड़े खुलासे किए थे जिसके बाद से ही उनकी बेटी और एक्ट्रेस खुद काफी सुर्खियों में रहे। अब रिसेंटली श्ववेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।
पलक सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में पलक ने अपनी कुछ खास फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में श्वेता की बेटी का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है। पलक इन फोटो में अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं।
बाथरुम का वीडियो किया था शेयर
हाल ही में एक वीडियो पलक के बाथरूम का शेयक किया था। इस वीडियो में पलक शीशे के सामने अपने फोन से अपनी तस्वीर लेती हुई दिख रही थीं। साथ ही खुद ही पर मोबाइल से जूम भी कर रही थीं। बता दें पलक अकसर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस पोज को उल्टा पुल्टा हेयर कहते हैं। पलक ने आगे ये भी बताया कि यह वीडियो उनके बाथरूम की है। इस वीडियो पर फैन्स पलक की काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर 18 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। इस वीडियो में पलक रेड कलर के क्रॉप टॉम में दिखाई दे रही हैं उन्होंने व्हाइट पैंट पहन रखी है और व्हाइट बैग भी लिया है।