सोशल मीडिया पर छाया #ShubhMangalZyadaSaavdhan, ट्रेलर देख लोग बोले- 'फिल्म रिलीज़ होने का इंतजार नहीं हो रहा'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 20, 2020 15:10 IST2020-01-20T15:10:01+5:302020-01-20T15:10:01+5:30

फिल्म में आयुष्मान गे बने हैं जिसे एक लड़के से प्यार होता है। लेकिन जैसे है ये बात घरवालों के पता चलती घर में तूफान आ जाता है।

shubh mangal zyada saavdhan trailer social media reaction | सोशल मीडिया पर छाया #ShubhMangalZyadaSaavdhan, ट्रेलर देख लोग बोले- 'फिल्म रिलीज़ होने का इंतजार नहीं हो रहा'

सोशल मीडिया पर छाया #ShubhMangalZyadaSaavdhan, ट्रेलर देख लोग बोले- 'फिल्म रिलीज़ होने का इंतजार नहीं हो रहा'

Highlightsसोशल #ShubhMangalZyadaSaavdhan ट्रेलर के बाद छा गया है।इस पर यूजर्स तरह तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक के बाद एक सात हिट फिल्म देने के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' का इतंजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक बार फिर से आयुष्मान एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं।


फिल्म में आयुष्मान गे बने हैं जिसे एक लड़के से प्यार होता है। लेकिन जैसे है ये बात घरवालों के पता चलती घर में तूफान आ जाता है।जैसे ही  दोनों के घरवालों को लड़कों के बीच प्यार का पता चलता है वो इसे पचा नहीं पाते हैं और फिर होती है महाभारत। फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा मजेदार है। ट्रेलर देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।  21 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर देखकर तरह तरह के ट्वीट कर रहे हैं।  सोशल #ShubhMangalZyadaSaavdhan ट्रेलर के बाद छा गया है। इस पर यूजर्स तरह तरह के ट्वीट कर रहे हैं।







ट्रेलर में आयुष्मान और जितेन्द्र अपने रिश्ते को लेकर परिवार वालों से लड़ते और उन्हें समझाते दिख रहे हैं। इस सामाजिक मुद्दे और संवेदनशील विषय को कॉमेडी के साथ दिखाया जा रहा है। कोई शक नहीं कि गे रिश्ते पर बनी यह बॉलीवुड सबसे अलग फिल्मों में होगी। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Web Title: shubh mangal zyada saavdhan trailer social media reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे