हरियाणा के स्कूल में उड़ाया गया श्रीराम का मजाक, बोले फिल्ममेकर- अगर यही धर्मनिरपेक्षता है तो इसकी चिंता है, तुरंत कार्रवाई हो

By अनिल शर्मा | Published: November 9, 2021 11:23 AM2021-11-09T11:23:17+5:302021-11-09T11:25:14+5:30

अशोक पंडित ने नाटक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर हिंदू देवताओं या किसी अन्य धर्म को गाली देना धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र है तो मुझे इसकी बहुत परवाह है।

shri Ram was mocked in haryana school ashoke pandit said if this is secularism then it is a concern immediate action should be taken | हरियाणा के स्कूल में उड़ाया गया श्रीराम का मजाक, बोले फिल्ममेकर- अगर यही धर्मनिरपेक्षता है तो इसकी चिंता है, तुरंत कार्रवाई हो

हरियाणा के स्कूल में उड़ाया गया श्रीराम का मजाक, बोले फिल्ममेकर- अगर यही धर्मनिरपेक्षता है तो इसकी चिंता है, तुरंत कार्रवाई हो

Highlightsहरियाणा के टोहाना स्थित सेंट मेरी स्कूल में एक नाटक में श्रीराम का मजाक उड़ाया गया नाटक में श्रीराम को भुलक्कड़ दिखाया गया फिल्ममेकर ने वीडियो साझा कर हरियाणा सीएम से तुरंत कार्रवाई की मांग की है

हरियाणाः यहां के टोहाना स्थित सेंट मेरी स्कूल में एक नाटक में श्रीराम का मजाक उड़ाने को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडिता ने काफी नाराजगी जाहिर की है। अशोक पंडित ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से स्कूल के शिक्षकों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि स्कूल में बच्चों द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम का मजाक उड़ाया गया। नाटक में श्रीराम की आपत्तिजनक किरदार दिखाया गया है। नाटक में श्रीराम को भुलक्कड़ दिखाया गया है। इसका वीडियो साझा कर अशोक पंडित ने ट्विटर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर से स्कूल के शिक्षकों और नाटक में शामिल छात्रों पर कार्रवाई की मांग की और ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट में लिखा- अगर हिंदू देवताओं या किसी अन्य धर्म को गाली देना धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र है तो मुझे इसकी बहुत परवाह है। हरियाणा के टोहाना में सेंट मैरी स्कूल में इस अपमानजनक नाटक में शामिल उन शिक्षकों और छात्रों के खिलाफ राज्य सरकार को तुरंत गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले इस नाटक पर आपत्ति जताते हुए 2012 लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए तुरंत प्रभाव से स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। योगेश्वर दत्त ने इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि,’श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary’s School, टोहाना में बच्चों के सामने श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए।’

Web Title: shri Ram was mocked in haryana school ashoke pandit said if this is secularism then it is a concern immediate action should be taken

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे