मुंबई, 29 मई: जिस अभिनेत्री ने 'पाकीज़ा' जैसी फिल्म में अभिनेता राजकुमार की दूसरी किरदार निभाया था और जिसका किरदार फिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, वृद्धावस्था में उसी के अपनों ने उनकों दिया कभी भी ना ख़त्म होनेवाला दर्द| बीते समय की अभिनेत्री गीता कपूर, जिनको पिछले साल ओल्ड एज होम में छोड़ दिया था और पिछले एक साल से उनसे मिलने भी नहीं गए, की मृत्यु 26 मई 2018 को उसी ओल्ड एज होम में अपने बच्चों की राह देखते देखते हो गयी|
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी मौत के बाद भी उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ औपचारिकता की गयी| उनकी बेटी आराध्या ने बिका किसी को कोई सूचना दिए चुप चाप कल रात उनका अंतिम संस्कार। अंतिम समय में गीता कपूर जी की देखभाल कर रहे समाज सेवक अशोक पंडित ने बताया कि उन लोगों को भी इस अंतिम संस्कार की सोचना या सम्मलित होने का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया जबकि उन्होंने परिवार से अनुरोध किया था कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनको सूचित कर दिया जाए|
- 'पाकीजा' एक्ट्रेस गीता कपूर की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखें तस्वीरें