बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन फिर भी फैंस के दिलों में घर करती हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। शिल्पा फैंस को फिट रहने की भी जमकर सलाह देती हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने एक बाल ही में बताया कि उन्होंने मांसाहारी चीजें छोड़ दी हैं और वह शाकाहारी हो गई हैं।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद आखिरकार वह ऐसा कर पाई। एक्ट्रेस ने बताया कि किसी भी आदत को छोड़ना कितना मुश्किल होता है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बेटे के संग नजर आ रही हैं और आर्गेनिक फॉर्म से सब्जियां तोड़ रही हैं।
इसी वीडियो के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। वह लिखती हैं- 'शाकाहारी बनने का मेरा निर्णय पूरा होगा, यह मुझे असंभव सा लगता था। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने इसे अपना लिया। नॉनवेज के लिए पशुओं को मारा जाता है जिससे न केवल जंगलों को नुकसान हो रहा है बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का सबसे बड़ा स्त्रोत भी यही रहा है। हमारे ग्रह जिस जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं, उसके लिए यह प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।'