कश्मीरी पंडितो के दर्द को पेश करती फिल्म शिकारा पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस से जमकर वाहवाही मिली है। फिल्म रिलीज से ही सुर्खियों में है।फिल्म के रिलीज को लेकर काफी बवाल हुआ है। लेकिन फिल्म के निर्देशक की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैंष एक कश्मीरी पंडित महिला ने शिकारा देखी मगर फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
जिस कारण से एक महिला का फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा पर गुस्सा फूटा है।खबर के अनुसार फिल्म को काफी ज्यादा कॉमर्शिलाइज्ड कर दिया गया जिस वजह से फिल्म में असल मुद्दा सही तरह से पेश नहीं किया जा सका।
महिला का कहना है कि ये आपका कॉमर्शलिज्म आपको मुबारक हो। एक कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपकी फिल्म को अस्वीकार करती हूं। पूरी तरह से अस्वीकार करती हूं। कहा जा रहा है कि महिला ने विधु विनोद के सामने ही कहा है कि फिल्म में कश्मीरियों के दर्द और संघर्ष को सही तरह से नहीं दिखाया गया है।
वहीं, कहा जा रहा है कि विधु विनोद ने कहा है कि हर एक सत्य के दो चहरे होते हैं। एक ही मुद्दे पर लोगों की विपरीत राय का होना लाजमी है। हम आपके लिए शिकारा का सीक्वल बनाएंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।