Sidharth-Shehnaaz First Song Out: सिद्धार्थ-शहनाज का रोमांटिक गाना 'भुला दूंगा' हुआ रिलीज, जबरदस्त इमोशन्स और प्यार का दिखा तड़का
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 24, 2020 13:34 IST2020-03-24T13:34:56+5:302020-03-24T13:34:56+5:30
बिग बॉस 13 में नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का साथ में पहला गाना भुला दूंगा रिलीज हो गया है।

Sidharth-Shehnaaz First Song Out: सिद्धार्थ-शहनाज का रोमांटिक गाना 'भुला दूंगा' हुआ रिलीज, जबरदस्त इमोशन्स और प्यार का दिखा तड़का
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस का अब आखिरकार इंतजार खत्म हो ही गया है। बिग बॉस 13 में फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी एक बार फिर से नजर आई है। इस चहेती जोड़ी का पहला म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा रिलीज हो गया है।
दोनों के साथ के पहले गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भुला दूंगा गाने में सिडनाज की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इस रोमांटिक गाने को दर्शन रावल ने गाया है और कौशल जौशी ने प्रोड्यूस किया है।
कैसा बना है सिडनाज का गाना
सिडनाज का ये गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। फैंस को दोनों का रोमांटिक अंदाज खासा पसंद आ रहा है। लोगों को दर्शन रावल की दर्दभरी आवाज में सिडनाज का रोमांस, शरारतें और खट्टी-मीठी केमिस्ट्री बेहद पसंद आई है। गाने में दोनों के बहुत ही प्यारे सीन्स को फिल्माया गया है।
भुला दूंगा गाने के कई सीन्स ऐसे हैं, जिसको देखकर आपको बिग बॉस 13 की याद आ जाएगी। जिस तरह से शो में दोनों की प्यारभरी केमिस्ट्री देखने को मिली थी, इसमें भी नजर आ रही है।
इस गाने में बिड़ना दिखाया है। वहीं इस गाने की शुरुआत में शहनाज सिद्धार्थ से ब्रेकअप कर लेती हैं। इससे सिद्धार्थ शहनाज की यादों में खो जाते हैं। सिद्धार्थ को हर जगह शहनाज संग बिताए पल याद आते हैं। आखिर में शहनाज सिद्धार्थ के पास वापस लौटकर आती हैं, लेकिन तब सिद्धार्थ इस रिश्ते से अलग होने का फैसला करते हैं।