दूसरी शादी के बाद 'कांटा लगा' कह ताने मारते थे लोग, शेफाली जरीवाला ने कहा- लोग मर्दों को नहीं, सिर्फ औरतों को जज करते हैं

By अनिल शर्मा | Updated: June 26, 2021 12:23 IST2021-06-26T12:16:45+5:302021-06-26T12:23:29+5:30

जरीवाला ने कहा कि 'यही समस्या है। लोग मर्दों को नहीं, औरतों को जज करते हैं। ऐसा क्यों है कि पुरुष 10 बार शादी कर सकता हैं और महिलाएं दो बार भी नही। इसी ने कुछ किया होगा। इसमें कुछ होगा। यह तो 'कांटा लगा' लड़की है।

Shefali Jariwala said people judge only women second marriage with parag tyagi | दूसरी शादी के बाद 'कांटा लगा' कह ताने मारते थे लोग, शेफाली जरीवाला ने कहा- लोग मर्दों को नहीं, सिर्फ औरतों को जज करते हैं

दूसरी शादी के बाद 'कांटा लगा' कह ताने मारते थे लोग, शेफाली जरीवाला ने कहा- लोग मर्दों को नहीं, सिर्फ औरतों को जज करते हैं

Highlightsजरीवाला ने कहा कि 'यही समस्या है। लोग मर्दों को नहीं, औरतों को जज करते हैंएक वक्त ऐसा भी सामने आ जाता है जब आप प्यार में विश्वास करना ही छोड़ देते हैं2004 में शेफाली जरीवाला ने हरमीत सिंह से शादी की थी

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी संग दूसरी शादी के वक्त की कई बातें साझा की है। शेफाली ने बताया कि किस तरह से उन्हें दूसरी शादी के दौरान लोगों से ताने सुनने पड़े थे। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें काफी जलील किया गया था। गौरतलब है कि  2004 में शेफाली जरीवाला ने हरमीत सिंह से शादी की थी। हालांकि दोनों का  2009 में तलाक हो गया था। इसके बाद शेफाली ने दोबारा 2014 में पराग त्यागी से शादी की।

शेफाली ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब आपके साथ ऐसा होता है तो आपको लगता है कि दुनिया खत्म हो गई है। यह बहुत चुनौतीपूर्ण फैसला होता है। आपको लगता है, अब आगे क्या होगा। जब मेरी शादी हुई और मेरा तलाक हुआ तब मैं एक जवान लड़की थी। यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन लोगों ने मुझे समझा और मेरे फैसले का सम्मान किया। इनमें मेरे माता-पिता, दोस्त और कई लोग शामिल हैं।

शेफाली जरीवाला ने यह भी कहा कि समय के साथ सब ठीक हो जाता है और आपको फिर से प्यार हो जाता है। कहा कि वह तलाक के दौरान और दूसरी बार शादी करने के दौरान लोगों के कमेंट्स का भी शिकार हुई है।  

'पुरुष 10 बार शादी कर सकता हैं और महिलाएं दो बार भी नही'

जरीवाला ने कहा कि 'यही समस्या है। लोग मर्दों को नहीं, औरतों को जज करते हैं। ऐसा क्यों है कि पुरुष 10 बार शादी कर सकता हैं और महिलाएं दो बार भी नही। इसी ने कुछ किया होगा। इसमें कुछ होगा। यह तो 'कांटा लगा' लड़की है। यह बहुत बोल्ड है। हम इस प्रकार की भूमिकाएं पर्दे पर निभाते हैं। अगर पर्दे पर बुरे दिखते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने असल जीवन में भी वैसे ही हैं। हम कलाकार हैं। शेफाली जरीवाला नच बलिए 5 में भी नजर आई थी।

शेफाली ने आगे बताया कि जब आपके साथ यह होता है, आपको लगता है कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है। आप यह सोचने लगते हैं कि जो आपके साथ हुआ वह गलत हुआ। एक वक्त ऐसा भी सामने आ जाता है जब आप प्यार में विश्वास करना ही छोड़ देते हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। 

Web Title: Shefali Jariwala said people judge only women second marriage with parag tyagi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे