अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) का भूमि पूजन पीएम मोदी ने किया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा तमाम बडे राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। अयोध्या में भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ है। पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे हैं।
ऐसे में अयोध्या में मंदिर के निर्माण की खुशी में हर कोई बहुत खुश है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो प्रभु राम की प्रोफाइल फोटो भी लगा ली है। अब इस लिस्ट में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हो गए हैं। इस खास मौके की शत्रुघ्न ने शुभकामनाएं दी हैं।
राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में एक्टर ने लिखा, "बधाई! जय श्री राम! मुंबई में हमारा निवास स्थान 'रामायण' के रूप में जाना जाता है, इसलिए हमारा परिवार सच्चे अर्थों में रामायण वासी है। बस एक सुंदर और काफी जानकारीपूर्ण चीज प्राप्त हुई। इस भव्य और उपयुक्त दिन पर इस चीज को यहां साझा कर रहा हूं, आशा है कि काश यह सच हो. सही मायने में..."
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था, उसमें एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरी तरफ कमल का फूल बना हुआ था। ऐसा प्रतीत होता है, यह संदेश था कि जब कमल का राज आएगा, अयोध्या में तभी दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा।