बायकॉट कल्चर पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- ट्रोल आर्मी को जानबूझकर ट्रोलिंग करने के लिए बैठाया जाता है

By अनिल शर्मा | Published: February 19, 2023 12:02 PM2023-02-19T12:02:39+5:302023-02-19T12:06:12+5:30

शत्रुघ्न ने कहा कि जब शाहरुख खान की जासूसी थ्रिलर पठान रिलीज होने वाली थी तब बॉलीवुड का बहिष्कार करने का चलन अपने चरम पर था। कई राज्यों में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बावजूद, पठान ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

Shatrughan Sinha said on Boycott culture Troll army is purposely made to sit for trolling | बायकॉट कल्चर पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- ट्रोल आर्मी को जानबूझकर ट्रोलिंग करने के लिए बैठाया जाता है

बायकॉट कल्चर पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- ट्रोल आर्मी को जानबूझकर ट्रोलिंग करने के लिए बैठाया जाता है

Highlights शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कोरोना के बाद सोशल मीडिया शक्तिशाली माध्यम बन गया है।कई लोग भद्दी बातें लिखते हैं जिसको न आप जान सकते हैं, न रोक सकते हैं न टोक सकते हैंः शत्रुघ्नअभिनेता ने कहा- ट्रोलिंग की वजह से कई बार अपने ही लोग, अपनी ही फिल्में इसका शिकार हो जाती हैं।

मुंबईः सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार संस्कृति को लेकर दिग्गज अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ट्रोल्स की फौज जानबूझकर आपके बारे में नकारात्मक बातें करने के लिए बैठी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया को शक्तिशाली माध्यम बताते हुए कहा कि कोरोना के बाद बने स्पेस में सोशल मीडिया उभरकर सामने आया। सोशल मीडिया में सबको अपनी आवाज की ताकत की पहचान हो गई है। कई लोग भद्दी बातें लिखते हैं जिसको न आप जान सकते हैं, न रोक सकते हैं न टोक सकते हैं।

शत्रुघ्न ने यह बातें साहित्य आजतक कोलकाता 2023 में कही। अभिनेता ने कहा कि सोशल मीडिया इन दिनों बहुत शक्तिशाली है। ट्रोल आर्मी को जानबूझकर आपके खिलाफ बोलने के लिए वहां बैठाया गया है। ऐसे में कई बार अपने ही लोग, अपनी ही फिल्में इसका शिकार हो जाती हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब एक फिल्म, जो कथित रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती थी, को सिर्फ इसलिए तवज्जो मिली क्योंकि इसके आसपास बहुत सारे विवाद पैदा हो जाती है। और वह फिल्म उभर कर सामने आती है। 

शत्रुघ्न ने कहा कि जब शाहरुख खान की जासूसी थ्रिलर पठान रिलीज होने वाली थी तब बॉलीवुड का बहिष्कार करने का चलन अपने चरम पर था। कई राज्यों में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे, जहां दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म प्रदर्शित होने पर सिनेमा हॉल को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी। इसके बावजूद, पठान ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

Web Title: Shatrughan Sinha said on Boycott culture Troll army is purposely made to sit for trolling

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे