कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कई बार वह अपने ट्वीट के कारण ट्रोल भी हो जाते हैं। इस बार उनको ट्रोल करने की लिस्ट में जावेद अख्तर का नाम भी जुड़ गया है।
हाल ही में जावेद ने ट्वीट करके चंद लाइने लिखीं जिस पर जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की। शशि ने लिखा कि खुदा की मुहाब्बत तो फना कौन करेगा?सभी बंदे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा?ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखता, वरना मेरी सलमती की दुआ कौन करेगा और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज वरना मेरी तेरे पास जाने की दुआ कौन करेगा। मिर्जा गालिब को 220वीं सालगिरहा कितने महान शेर
शशि के इस शेर पर जावेद अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया पेश कर दी और थरूर को जानकारी देदी। 'शशि जी, जिस किसी ने आपको ये लाइनें दी हैं उसपर कभी भरोसा मत कीजिएगा। जाहिर है कि किसी ने ये लाइनें आपको इस मकसद से दी हैं ताकि आपकी साहित्यिक साख को नुकसान पहुंचे।
फिर क्या था शशि थरूर ने भी जावेद अख्तर के ट्वीट का जवाब दिया। जवाब देते हुए लिखा कि गालिब मेरे पसंदीदा हैं, लेकिन आज उनका जन्मदिन नहीं है। मुझे गलत जानकारी दी गई थी। जावेद अख्तर और अन्य दोस्तों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे मेरी गलती का एहसास करवाया।