Shakuntala Devi Trailer: शकुंतला देवी का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, विद्या की एक्टिंग करेगी दीवाना-इमोशन्स व गणित का लगा है तड़का
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 15, 2020 13:37 IST2020-07-15T13:17:57+5:302020-07-15T13:37:44+5:30
विद्या के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जीशु सेनगुप्ता भी हैं। सान्या मल्होत्रा फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभा रही हैं।

Shakuntala Devi Trailer: शकुंतला देवी का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, विद्या की एक्टिंग करेगी दीवाना-इमोशन्स व गणित का लगा है तड़का
विद्या बायन एक नई फिल्म फैंस के लिए लेकर आ गई हैं।विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें विद्या प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं जिन्हें 'मानव कंप्यूटर' के नाम से जाना जाता था। शकुलंता देवी फिल्म अमेजन प्राइम पर फैंस को देखने को मिलने वाली है।
शकुनंता देवी के रोल में विद्या जबरदस्त लग रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपने रोल में खोई नजर आ रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद विद्या की एक्टिंग और लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
ट्रेलर में देखेंगे कि कैसे शकुंतला लंदन जाकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाती हैं। हर कोई उनके गणित का दीवान है। वह बचपन से गणित में पारंगत होती हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी लव लाइफ़ और बाद में शादी में हुई दिक्कतें और उनकी बेटी जो अपनी मां से उनसे नहीं, बल्कि मैथ्स से अधिक प्यार करने के लिए बार-बार झगड़ती रहती है
इस मूवी को अनू मेनन ने डायरेक्ट किया है। इसमें विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध, जीशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। इसे 31 जुलाई को Amazon Prime पर रिलीज़ किया जाएगा