शाहरुख के बाद विमल गर्ल सौंदर्या शर्मा ने अक्षय कुमार के अपोजिट साइन की हाउसफुल 5
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 21:59 IST2024-09-25T21:13:21+5:302024-09-25T21:59:21+5:30
शूटिंग दिसंबर तक मुंबई की फिल्मसिटी में की जाएगी. यह फिल्म अगले साल 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

file photo
मुंबईः ‘हॉट एंड ब्यूटीफुल’ एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने डेंटिस्ट की पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह इससे पहले किंग खान शाहरुख के साथ एक विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. ‘बिग बॉस’में उनका सफर भी मेमोरेबल है. अक्षय कुमार की मेगा बजट मूवी ‘हाउसफुल 5’ में सौंदर्या शर्मा की खास रोल में एंट्री हो गई है.
‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलिन फर्नांडीस, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, डीनो मोरिया और चित्रांगदा नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग अक्तूबर के अंत तक लंदन में जारी रहेगी. साथ ही यह शूटिंग दिसंबर तक मुंबई की फिल्मसिटी में की जाएगी. यह फिल्म अगले साल 6 जून 2025 को रिलीज होगी. सौंदर्या के फैंस उन्हें अब बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं.
