शहनाज गिल के भाई ने अपने हाथ पर बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे वाला टैटू; देखें वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: September 18, 2021 09:40 IST2021-09-18T08:58:56+5:302021-09-18T09:40:14+5:30

अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथ पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे वाला टैटू बना हुआ दिख रहा है।

shahnaaz gill's brother shehbaz got siddharth shukla's face tattooed on his hand share photo | शहनाज गिल के भाई ने अपने हाथ पर बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे वाला टैटू; देखें वीडियो

शहनाज गिल के भाई ने अपने हाथ पर बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे वाला टैटू; देखें वीडियो

Highlightsअभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैतस्वीर में उनके हाथ पर सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू बना दिख रहा हैशहबाज ने तस्वीर के साथ लिखा, आप हमेशा मेरे साथ जीवित रहेंगे

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद से शहबाज इंस्टाग्राम पर अक्सर उनकी तस्वीरें साझा करते रहते हैं और सिद्धार्थ की कमी का जिक्र करते रहते हैं। इस बार शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को अपने हाथों पर समेट लिया है।

अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथ पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे वाला टैटू बना हुआ दिख रहा है। तस्वीर में टैटू के नीचे शहनाज का नाम भी लिखा है। शहबाज ने लिखा, "आप हमेशा मेरे साथ जीवित रहेंगे और आप हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेंगे।"

इससे पहले शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की एक बच्चे को गले लगाए तस्वीर साझा की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि सबको प्यार करने वाला और सबसे दयालु इंसान हमारा शेर। इससे पहले सिद्धार्थ की गिटार बजाते हुए तस्वीर साझा की थी। शहबाज, सिद्धार्थ को शेर कहकर बुलाते थे। वह अक्सर अपनी पोस्ट में सिद्धार्थ को शेर ही लिखते हैं।

Web Title: shahnaaz gill's brother shehbaz got siddharth shukla's face tattooed on his hand share photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे