शाहिद कपूर ने किया खुलासा- अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ऐक्शन फिल्म इसी साल होगी रिलीज, जर्सी से ज्यादा ली है अभिनेता ने फीस

By भाषा | Updated: April 11, 2022 14:19 IST2022-04-11T14:16:25+5:302022-04-11T14:19:49+5:30

शाहिद कपूर ने कहा, ‘अली की फिल्म पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में ऐसे एक्शन दृश्य हैं जो मैंने पहले नहीं किए हैं। यह मेरे और उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव रहा है।

Shahid Kapoor reveals Ali Abbas Zafar Action film will release this year | शाहिद कपूर ने किया खुलासा- अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ऐक्शन फिल्म इसी साल होगी रिलीज, जर्सी से ज्यादा ली है अभिनेता ने फीस

शाहिद कपूर ने किया खुलासा- अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ऐक्शन फिल्म इसी साल होगी रिलीज, जर्सी से ज्यादा ली है अभिनेता ने फीस

Highlightsशाहिद कपूर ने बताया कि ऐक्शन फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है शाहित के मुताबिक, फिल्म रोमांचक एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी

मुंबईः अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी उनकी एक्शन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस साल किसी भी समय फिल्म रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म के लिए शाहिद ने 38 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जर्सी की तुलना में यह फीस 25% अधिक है।

अली जफर की एएजेड फिल्म्स, ऑफसाइड एंटरटेनमेंट और द वर्मिलियन वर्ल्ड के सहयोग से जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म रोमांचक एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी। शाहिद ने इस फिल्म के बारे में कहा है कि यह पारंपरिक एक्शन फिल्मों से पूरी तरह से अलग होगी।

शाहिद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अली की फिल्म पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में ऐसे एक्शन दृश्य हैं जो मैंने पहले नहीं किए हैं। यह मेरे और उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव रहा है। यह पारंपरिक एक्शन फिल्मों से अलग एक विशिष्ट एक्शन फिल्म है, इसमें एक विचित्रता है।’’

शाहिद इससे पहले ‘‘कमीने’’ और ‘‘आर... राजकुमार’’ जैसी एक्शन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। शाहिद (41) ने कहा, ‘‘एक्शन फिल्में करना बहुत थका देने वाली प्रक्रिया होती है और इसकी शूटिंग के दौरान मेरा वजन बहुत कम हुआ है। इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। अली और मैं एक-दूसरे को एक दशक से जानते हैं और हमने इस फिल्म में साथ में काम करने का फैसला किया था। यह फिल्म इस साल रिलीज होगी।’’

अली जफर की फिल्म के अलावा शाहिद ओटीटी (ओवर द टॉप) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक वेब सीरीज के जरिए पदार्पण करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो के प्रोडक्शन में बनने वाली शाहिद की इस वेब सीरीज का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके करेंगे। शाहिद इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘‘जर्सी’’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 

Web Title: Shahid Kapoor reveals Ali Abbas Zafar Action film will release this year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे