'जीरो' का टीज़र हुआ रिलीज, शाहरुख़ के साथ मिलकर सलमान ने किया जबरदस्त डांस
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 14, 2018 12:58 IST2018-06-14T12:57:46+5:302018-06-14T12:58:51+5:30
टीज़र की शुरुआत जावेद जाफरी की आवाज के साथ होती हैं जिसमें वह कहते हैं कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर..

'जीरो' का टीज़र हुआ रिलीज, शाहरुख़ के साथ मिलकर सलमान ने किया जबरदस्त डांस
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जीरो' का टीजर रिलीज हो गया है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ख़ास बात ये है कि टीजर में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। 'जीरो' इस साल के अंत में यानी दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं।
टीज़र की शुरुआत जावेद जाफरी की आवाज के साथ होती हैं जिसमें वह कहते हैं कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर.. इसके साथ ही शाहरुख़ की एंट्री होती है जो स्टेज की तरफ बढ़ते हुए नजर आते हैं।
लेकिन इस बीच अचानक सलमान खान की एंट्री होती है। सलमान आते ही शाहरुख़ से कहते हैं 'क्या बबुवा सिंह जिसके पीछे लग जाते हो उसकी लाइफ बना देते हो..जिसके बाद दोनों मिलकर डांस फ्लोर पर जबरदस्त डांस करते हैं।