लॉकडाउन खत्म होने के बाद जीवन को सही दिशा में ले जाने की जरूरत, फैन के सवाल पर शाहरुख खान का जवाब
By भाषा | Updated: April 20, 2020 20:25 IST2020-04-20T20:25:42+5:302020-04-20T20:25:42+5:30
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो कि 14 अप्रैल तक था लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने इसे तीन मई तक बढ़ा दिया।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद आत्मावलोकन कर जीवन की दिशा तय करनी होगी । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो कि 14 अप्रैल तक था लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने इसे तीन मई तक बढ़ा दिया। किंग खान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चर्चा में लॉकडाउन के बाद की दुनिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम सभी को ठहरकर चिंतन करना होगा कि जीवन को किस दिशा में ले जाना है ।’’
इस दौरान कुछ सीखने के सवाल पर शाहरुख ने एक बार फिर कहा कि हम सभी को थोड़ा थमने की जरूरत है। अगली फिल्म में राजकुमार हिरानी, एटली या सिद्धार्थ आनंद में से किस निर्देशक के साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन हिरानी के साथ काम करने की ओर इशारा किया। खान ने कहा, ‘‘ राजू अपना सा लगता है ..... नहीं?’’
वहीं एक फैन ने शाहरुख से स्मोकिंग छोड़ने के लिए मदद मांगी। इस पर शाहरुख ने बिना देर किए उसे रिप्लाई किया। फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं।