लॉकडाउन खत्म होने के बाद जीवन को सही दिशा में ले जाने की जरूरत, फैन के सवाल पर शाहरुख खान का जवाब

By भाषा | Updated: April 20, 2020 20:25 IST2020-04-20T20:25:42+5:302020-04-20T20:25:42+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो कि 14 अप्रैल तक था लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने इसे तीन मई तक बढ़ा दिया।

Shah Rukh Khan tweets on lockdown shares the lesson he learned during this time | लॉकडाउन खत्म होने के बाद जीवन को सही दिशा में ले जाने की जरूरत, फैन के सवाल पर शाहरुख खान का जवाब

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights किंग खान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चर्चा में लॉकडाउन के बाद की दुनिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया।एक फैन ने शाहरुख से स्मोकिंग छोड़ने के लिए मदद मांगी।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद आत्मावलोकन कर जीवन की दिशा तय करनी होगी । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो कि 14 अप्रैल तक था लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने इसे तीन मई तक बढ़ा दिया। किंग खान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चर्चा में लॉकडाउन के बाद की दुनिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम सभी को ठहरकर चिंतन करना होगा कि जीवन को किस दिशा में ले जाना है ।’’

इस दौरान कुछ सीखने के सवाल पर शाहरुख ने एक बार फिर कहा कि हम सभी को थोड़ा थमने की जरूरत है। अगली फिल्म में राजकुमार हिरानी, एटली या सिद्धार्थ आनंद में से किस निर्देशक के साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन हिरानी के साथ काम करने की ओर इशारा किया। खान ने कहा, ‘‘ राजू अपना सा लगता है ..... नहीं?’’ 

वहीं एक फैन ने शाहरुख से स्मोकिंग छोड़ने के लिए मदद मांगी। इस पर शाहरुख ने बिना देर किए उसे रिप्लाई किया। फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं।

Web Title: Shah Rukh Khan tweets on lockdown shares the lesson he learned during this time

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे