हिमंत बिस्वा सरमा के 'कौन है शाहरुख खान' कहने के बाद अभिनेता ने किया उन्हें फोन, जानें पठान ऐक्टर ने क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Published: January 22, 2023 11:19 AM2023-01-22T11:19:49+5:302023-01-22T11:31:32+5:30

सीएम हिमंत ने शाहरुख खान को गुवाहाटी में हुई घटना को लेकर आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।

Shah rukh Khan talk Assam CM Himanta Biswa Sarma on phone call | हिमंत बिस्वा सरमा के 'कौन है शाहरुख खान' कहने के बाद अभिनेता ने किया उन्हें फोन, जानें पठान ऐक्टर ने क्या कहा?

हिमंत बिस्वा सरमा के 'कौन है शाहरुख खान' कहने के बाद अभिनेता ने किया उन्हें फोन, जानें पठान ऐक्टर ने क्या कहा?

Highlightsशनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा था कि शाहरुख कौन हैं।सीएम ने यह बात शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में हुए हंगामे के सवाल को लेकर कही।इस घटना को लेकर शाहरुख खान ने हिमंत बिस्वा सरमा को फोन किया और घटना को लेकर चिंता जाहिर की।

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान 'कौन है शाहरुख खान' के बाद अभिनेता ने उन्हें फोन किया और गुवाहाटी में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना को लेकर चिंता व्यक्त की। असम के मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी अपने एक ताजा ट्वीट में की है। हिमंत के मुताबिक शाहरुख ने उन्हें सुबह 2 बजे फोन किया था।

शाहरुख ने फोन पर गुवाहाटी शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में शुक्रवार को हुए हंगामे को लेक चिंता जाहिर की। इसपर सीएम हिमंत ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।

गौरतलब है कि शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा था कि शाहरुख कौन हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शाहरुख कौन हैं? मैं उनके और उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता।’’

दरअसल मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गये उस हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया था जिसमें उन्होंने शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में शुक्रवार को हंगामा किया था। इस सिनेमाघर में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को दिखाया जाना है। कट्टरपंथी संगठन के स्वयंसेवकों ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर उन्हें जला दिया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा था कि ‘‘इस समस्या के संबंध में खान ने मुझसे बात नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के बहुत से लोग मुझसे बात करते हैं। यदि वे बात करते हैं, तो मैं इस मामले को देखूंगा। यदि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।’’

फिल्म ‘पठान’ को एक गाने ‘बेशर्म रंग...’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केसरिया बिकनी में दिखाए जाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है। जब संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि खान बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, तो शर्मा ने कहा कि राज्य के लोगों को हिंदी के बजाय असमी फिल्मों के प्रति चिंतित होना चाहिए।

Web Title: Shah rukh Khan talk Assam CM Himanta Biswa Sarma on phone call

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे