शाहरुख गौरी के साथ को हुए 28 साल, किंग खान ने पत्नी के साथ की शेयर की बेहद रोमांटिक फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 25, 2019 12:55 IST2019-10-25T12:55:35+5:302019-10-25T12:55:35+5:30

शाहरुख शान एक रोमांटिक हीरो हैं, ये हर कोई जानता है। ऐसे में आज शाहरुख ने एक रोमांटिक फोटो फैंस के लिए शेयर की है।

shah rukh khan special message for gauri khans on 28th wedding anniversary | शाहरुख गौरी के साथ को हुए 28 साल, किंग खान ने पत्नी के साथ की शेयर की बेहद रोमांटिक फोटो

शाहरुख गौरी के साथ को हुए 28 साल, किंग खान ने पत्नी के साथ की शेयर की बेहद रोमांटिक फोटो

Highlightsबॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान सिने जगत की स्टाइलिश जोड़ियो में से एक है। आज शाहरुख और गौरी की शादी की 28वीं सालगिराह है।

बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान सिने जगत की स्टाइलिश जोड़ियो में से एक है। आज शाहरुख और गौरी की शादी की 28वीं सालगिराह है। ऐसे में शाहरुख खान ने इस खास मौके को खास अंदाज में मनाया है। शाहरुख ने  इस स्पेशल डे पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने पत्नी को ढेर जारी बधाइयां दी है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी पत्नी को शेयर किया है। शादी की सालगिराह पर शाहरुख की ये फोटो लोगों को खूब अपनी तरफ खींच रही है। फोटो  सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

फोटो पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा है कि हमेशा ही ऐसा लगता है कि कल की ही बात है,लगभग तीन पूरे होने वाले हैं और तीन प्यारे बच्चे भी हैं। मैंने जितनी भी परियों की कहानियां सुनाई हैं उनके अलावा, मैं विश्वास करता हूं कि मुझे उतनी ही खूबसूरत मिली, जितनी खूबसूरत हो सकती थी।

गौरी को हमेशा शाहरुख की सफलता का श्रेय दिया जाता है। साल 200 में गौरी में प्रोड्क्शन में एंट्री की थी। गौरी शाहरुख की  मैं हूं ना, हैप्पी न्यू ईयर, ओम शांति ओम  जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में लीड रोल में शाहरुख ही नजर आए हैं।

वर्कफंड की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बात जीरो फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर एक बौने के रोल में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद से शाहरुख की कोई भी फिल्म नहीं आई है। फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

Web Title: shah rukh khan special message for gauri khans on 28th wedding anniversary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे