फैन ने शाहरुख खान के बंगले में किराए पर मांगा कमरा, पूछा-कितने में पड़ेगा, SRK ने इस अंदाज में बताई कीमत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 24, 2020 08:32 IST2020-01-24T08:32:49+5:302020-01-24T08:32:49+5:30

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज ट्विटर पर #AskSRK के जरिए अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने शाहरुख की फ्लॉप होती फिल्‍मों पर भी चुटकी ली

shah rukh khan reply to a fan who quizzed about one room rent of his house | फैन ने शाहरुख खान के बंगले में किराए पर मांगा कमरा, पूछा-कितने में पड़ेगा, SRK ने इस अंदाज में बताई कीमत

फैन ने शाहरुख खान के बंगले में किराए पर मांगा कमरा, पूछा-कितने में पड़ेगा, SRK ने इस अंदाज में बताई कीमत

Highlightsशाहरुख खान जितने लोकप्रिय हैं, उतना ही फेमस है उनका मुंबई में स्थित बंगला 'मन्नत'. इस बंगले के सामने हमेशा ही फैंस की भीड़ लगी रहती हैकई फैंस जो शाहरुख को नहीं देख पाते हैं, वे इस बंगले के सामने ही तस्वीरें खींचवाकर अपने मन को समझा लेते हैं

शाहरुख खान जितने लोकप्रिय हैं, उतना ही फेमस है उनका मुंबई में स्थित बंगला 'मन्नत'. इस बंगले के सामने हमेशा ही फैंस की भीड़ लगी रहती है. कई फैंस जो शाहरुख को नहीं देख पाते हैं, वे इस बंगले के सामने ही तस्वीरें खींचवाकर अपने मन को समझा लेते हैं.

क्या आप शाहरुख खान के इस बंगले में किराए से कमरा लेना चाहते हैं? यदि हां, तो यह कैसे संभव हो सकता है. इसका जवाब हाल ही में शाहरुख ने 'आस्क एसआरके' सेशन में दिया. इसके अलावा उन्होंने फैंस के कई अन्य सवालों के जवाब भी दिए. शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि उनके घर 'मन्नत' में उसे एक कमरा किराए पर चाहिए तो यह उसे कितने का पड़ेगा?

इस पर शाहरुख ने कहा कि इसके लिए उसे 30 साल तक मेहनत करनी होगी और बस मिल जाएगा. शाहरुख से किसी ने दिल्ली के बारे में पूछा तो किसी ने अपनी बाइक के बारे में. किसी ने केमिस्ट्री के स्टूडेंट्स के लिए भी सलाह मांगी. शाहरुख के इस सेशन में अभिनेता रितेश देशमुख भी शामिल हो गए. उन्होंने शाहरुख से पूछा कि उन्होंने अपने छोटे बेटे अबराम से क्या सीख ली है? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ''जब भी आप दुखी हो, भूखे या फिर गुस्सा हो तो फिर अपना फेवरेट वीडियो गेम चलाते वक्त थोड़ा सा रो लीजिए.''

इसी बीच एक यूजर ने शाहरुख से उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों लेकर ऐसा सवाल दाग दिया कि शाहरुख गुस्सा भी दिखा सकते थे, लेकिन उन्होंने बड़े ही प्यार से ऐसा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''बस आप दुआ में याद रखना.''

Web Title: shah rukh khan reply to a fan who quizzed about one room rent of his house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे