शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का 93 वर्ष की उम्र में निधन, शनिवार दोपहर होगा अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: November 23, 2019 10:44 IST2019-11-23T00:38:02+5:302019-11-23T10:44:16+5:30

शबाना आजमी के अलावा शौकत कैफी का एक बेटा बाबा आजमी हैं। शौकत आजमी के नाम से भी जानी जाने वाली कैफी ने "बाजार", "उमराव जान" और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म "सलाम बॉम्बे!" में अभिनय किया था।

Shabana Kaifi, mother of Shabana Azmi, dies at 93, funeral to be held on Saturday afternoon | शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का 93 वर्ष की उम्र में निधन, शनिवार दोपहर होगा अंतिम संस्कार

शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का 93 वर्ष की उम्र में निधन, शनिवार दोपहर होगा अंतिम संस्कार

Highlightsवह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। शबाना आजमी के अलावा शौकत कैफी का एक बेटा बाबा आजमी हैं।

वरिष्ठ अभिनेत्री और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार शाम यहां आयु संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। शौकत के दामाद तथा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके निधन की जानकारी दी। उनको शनिवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अख्तर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों के लिये उन्हें आईसीयू में भी रखा गया।"

अमेरिका यात्रा पर गए अख्तर ने कहा, "अंत में उन्हें घर लाया गया। वह अपने कमरे में रहना चाहती थीं, वह एक-दो दिन उसी में रुकी और फिर उनका निधन हो गया। शबाना मुंबई में हैं।" शौकत के पति कैफी आजमी मशहूर शायर और गीतकार थे। वह और उनके पति भाकपा के सांस्कृतिक मंचों, 'इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन' और 'प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन' के जाने-माने नाम थे।

शबाना आजमी के अलावा शौकत कैफी का एक बेटा बाबा आजमी हैं। शौकत आजमी के नाम से भी जानी जाने वाली कैफी ने "बाजार", "उमराव जान" और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म "सलाम बॉम्बे!" में अभिनय किया था।

English summary :
Shaukat Kaifi, mother of senior actress and Shabana Azmi, died on Friday evening due to age related illness at the age of 93. Shaukat's son-in-law and famous lyricist Javed Akhtar informed of her death news.


Web Title: Shabana Kaifi, mother of Shabana Azmi, dies at 93, funeral to be held on Saturday afternoon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे