बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी सोशल मीडिया पर अक्सर हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं। लेकिन इस बार वह पति जावेद अख्तर को लेकर रोमांटिक हो गई हैं।
शबाना ने हाल ही में हल्के अंदाज में जावेद पर प्यार बरसाने वाला ट्वीट किया है जो फैंस के बीच छा गया है। शबाना आजमी ने ट्वीट किया कि मैं 40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही हूं जहां चारों तरफ दलदली मक्खियां भिन भिना रही हैं, बाल सफेद हो गए तो क्या दिल तो अभी भी खिला है।
शबाना के इस ट्वीट पर करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। को ट्वीट करते हुए लिखा कि करण जौहर और मनीष मल्होत्रा क्यों नहीं मुझे यहां से निकालकर पहाड़ों के बीच ले चलते हैं जहां मुझे पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनने का मौका मिले।
वही, जावेद अख्तर ने पत्नी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि बाल सफेद हुए तो क्या हुआ, दिल तो अभी काला है। दोनों के बीच का प्यार फैंस को अक्सर देखने को मिल ही जाता है।
शबाना-जावेद की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है, जो हर एक क्षेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं।कई मौकों पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी) सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से के शिकार भी होते हैं। ऐसे में ऐसा पहली बार हुआ है कि सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे पर इस तरह से प्यार बरसाया हो।