जनसंख्या नियंत्रण को लेकर SC के वकील ने सीएम योगी के 6 भाई बहन होने पर मारा ताना तो बोले हंसल मेहता- इंसान गलतियों का पुतला होता है
By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2021 17:25 IST2021-07-15T17:06:11+5:302021-07-15T17:25:28+5:30
कलप्पा के इस ट्वीट को रीट्वीट बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने रीट्वीट किया है। हंसल ने कलप्पा की बात को शेयर करते हुए लिखा- इंसान गलतियों का पुतला होता है। इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर SC के वकील ने सीएम योगी के 6 भाई बहन होने पर मारा ताना तो बोले हंसल मेहता- इंसान गलतियों का पुतला होता है
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए 'दो बच्चों की नीति' लागू किए जाने को लेकर बहस शुरू हो गई है। असम की बीजेपी सरकार ऐसी नीति को लागू कर चुकी है तो वहीं कर्नाटक के बीजेपी महासचिव सीटी रवि ने भी राज्य में नई जनसंख्या नीति लाने की वकालत की है।
राजनेताओं के इन बयानों पर सुप्रीम कोर्ट के वकील व कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आदित्यनाथ 6 सगे भाई-बहन हैं। हिमंता बिस्वा शर्मा भी 6 भाई-बहन हैं। और सीटी रवि 4 भाईबहन हैं। उन्होंने आगे लिखा ये सभी तीनों ही जनसंख्या नियंत्रम नीति के मुख्य समर्थकों में से हैं।
कलप्पा के इस ट्वीट को रीट्वीट बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने रीट्वीट किया है। हंसल ने कलप्पा की बात को शेयर करते हुए लिखा- इंसान गलतियों का पुतला होता है। इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंसान ग़लतियों का पुतला है… https://t.co/9qyUpLiK2O
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 15, 2021
गौरतलब है कि 11 जुलाई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने जनसंख्या को समाज में व्याप्त समस्याओं का मूल बताया था। उन्होंने लिखा था- बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है। आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें।
बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 11, 2021
आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें।
इसके साथ कहा गया कि जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी में आवेदन करने और प्रमोशन पाने पर रोक लगाई जाए। साथ ही उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली किसी भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिले।