दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक हाल ही में रिलीज हो गई है। दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के रिलीज से पहले दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस का विरोध किया जा रहा है। दरअसल जेएनयू में कुछ नकाब पहने लोगों ने छात्रों और शिक्षकों से मारपीट की थी।
जिसके बाद यहां के छात्रों से जमकर प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई हैं। खास बात ये है कि दीपिका यहां पहुंची तो थीं, लेकिन कुछ बोली नहीं थीं। दीपिका के जेएनयू पहुंचे के बाद से उनकी फिल्म छपाक के बॉयकॉय की मुहिम सी चल रही है। अब सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर एक नया ट्रेंड चल रहा है।#दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ के जरिए लोग दीपिका को लक्स के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाना चाहते हैं।
ऐसे में बॉयकॉट के बीच छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ की कमाई की थी। तो, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30-40 प्रतिशत का ग्रोथ दिखा। फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ से ऊपर की कमाई की। छपाक ने रविवार को 7 से 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से दीपिका की फिल्म ने तीन दिनों में 18.67 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है।