सारा अली खान ने अमृता सिंह और भाई इब्राहिम संग शेयर की अनदेखी तस्वीर, खास अंदाज में जताया प्यार
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 22, 2020 16:34 IST2020-07-22T16:34:40+5:302020-07-22T16:34:40+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) यूं तो अक्सर ही अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आती हैं। ऐसे में उन्होंने इस बार छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और अम्मा अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।

सारा अली खान ने अमृता सिंह और भाई इब्राहिम संग शेयर की अनदेखी तस्वीर, खास अंदाज में जताया प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर ही सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं। ऐसे में एक बार फिर सारा अपने बचपन की तस्वीर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस तस्वीर में सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और अम्मा व एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ होली के त्यौहार को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। यही नहीं, इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अंग्रेजी की एक कविता को बतौर कैप्शन लिखा है।
तस्वीर संग शेयर की कविता
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने इस कविता के जरिए अपनी अम्मा और छोटे भाई के प्रति प्यार व्यक्त किया है। इस कविता के जरिए सारा ने ये बताने की कोशिश की है कि बचपन के दिनों में किस तरह से गुलाल के साथ उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया था। तस्वीर की खास बात ये है कि जहां इसमें सारा अमृता की कार्बन कॉपी लग रही हैं तो वहीं इब्राहिम में सैफ अली खान की झलक साफ नजर आ रही है।
पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं बचपन की तस्वीरें
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सारा के बचपन की तस्वीरें इस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हों। उन्हें अक्सर ही शानदार तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करते हुए दिखाई देती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने अब्बा के साथ भी बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, 'ऐसे इंसान, जो हमेशा शांति की परिभाषा रहे हैं, प्रेम का प्रतीक और मिक्की माउस का अवतार रहे हैं। लव यू अब्बा।'