VIDEO: सपना चौधरी को कोरोना के खिलाफ जंग में जीत का भरोसा, 'कोरोना एंथम' पर डांस करते हुए लोगों को दिया ये खास मैसेज
By अमित कुमार | Updated: April 20, 2020 16:56 IST2020-04-20T16:56:16+5:302020-04-20T16:56:16+5:30
पिछले हफ्ते शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म वीमेट पर लॉन्च किया गया वीमेट 'कोरोना गाना' बहुत तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। सपना चौधरी ने भी इस गाने पर डांस कर लोगों से ये खास अपील की है।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
हरियाणवी सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अपने डांस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सपना के फैंस की तादाद भी बड़ी मात्रा में है। लोग बेसब्री के साथ सपना के नए गाने का इंतजार करते हैं। रिलीज होते ही सपना के गानों की डिमांड आसमान छूने लगती है। देश में लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी ने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म वीमेट के कोरोना एंथम पर जमकर डांस किया।
सपना चौधरी ने डांस के साथ ही इस वीडियो के जरिए लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में जीत का भरोसा भी दिलाया। वीमेट कोरोना एंथम लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने का काम करता है। यह लोगों को बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने और 'नमस्ते' अभिवादन का पालन करने का आग्रह करता है और इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का समर्थन करता है। इस एन्थम के बोल हैं, ‘इंडिया की जीत, कोरोना की हार, गो कोरोना, कोरोना गो गो… इंडिया से तू अब दूर हो।'
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर भी वीमेट कोरोना एंथम को शेयर किया है। लोग सपना के इस अंदाज को खासा पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सपना चौधरी 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।