सिंध जाना चाहती है 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट, पाक पीएम से लगाई गुहार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 25, 2019 12:07 IST2019-07-25T11:12:35+5:302019-07-25T12:07:39+5:30

सपना भवनानी ने सिंधुस्तान नाम की एक डाक्यूमेंट्री बनाई है। जिसके लिए वह पाकिस्तान जाना चाहती हैं,लेकिन उनको पाक का वीजा नहीं मिल पा रहा है।

sapna bhavnani requests pakistan pm imran khan | सिंध जाना चाहती है 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट, पाक पीएम से लगाई गुहार

सिंध जाना चाहती है 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट, पाक पीएम से लगाई गुहार

सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना भवनानी अपने एक ट्वीट के कारण इन दिनों सुर्खियों में आ गई हैं। सपना  भवनानी ने सिंधुस्तान नाम की एक डाक्यूमेंट्री बनाई है। 

जिसके लिए वह पाकिस्तान जाना चाहती हैं,लेकिन उनको पाक का वीजा नहीं मिल पा रहा है।यही कारण है कि उन्होंने पाकिस्तान पीएम इमरान खान से इस मामले में गुहार लगाई है। हाल ही में सपना ने ट्वीट करके इमरान से मदद मांगी है।

 सपना ने ट्वीट करके लिखा है कि इमरान सर, मैं भारत से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हूं। मैंने सिध पर सिंधुस्तान नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। मुझे सिंध जाने के लिए 2 बार वीजा दिए जाने से मना किया जा चुका है। पर मैंने सुना है कि आप अलग तरह के हैं, आप शांति चाहते हैं, इसलिए हम भी यहीं चाहते हैं, कृपया मुझे और मेरी फिल्म को सिंध के लिए इंवाइट करें, ये मेरा सपना है।


 इस ट्वीट को कारण सपना लोगों के निशाने पर  आ गईं। यूजर्स ने इस ट्वीट के बाद सपना पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया। यूजर्स सपना की ओर से पाक पीएम से अपील कर रहे हैं कि वह कराची में सिंधुस्तान की स्क्रीनिंग रखें। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स गुस्से में सपना की पाक पीएम से मदद की भी बात कर रहे हैं। 


डॉक्यूमेंट्री सिंधुस्तान में टैटू के माध्यम से इतिहास में हुए एक संस्कृति के सबसे बड़े माइग्रेशन की कहानी को बताया गया है। सपना भवनानीबिग बॉस 6 में नजर आई थीं। शो के दौरान वह अपने बिंदास और वेबाक अंदाज के लिए जानी जाती थीं। कई बार शो में उनकी खुद सलमान खान से तक बहस हो गई थी। सपना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट रह चुकी हैं।

English summary :
Sapna has tweeted that Imran Sir, I am a documentary filmmaker from India. I have made a documentary named Sidhustaan on Sindh. I have been refused 2 times visa to go to Sindh.


Web Title: sapna bhavnani requests pakistan pm imran khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे