मुंबई, 3 जुलाई: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। 29 जून को रिलीज हुई संजय दत्त की जिन्दगी पर बनी 'संजू' फैन्स को काफी पसंद आ रही है। अगर कमाई के बारे में बात करे तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने चार दिनों में 145.41 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म ने अपने पहले दिन शुक्रवार को 34. 75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़ और रविवार के दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 46. 71 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार के दिन फिल्म ने 25. 35 करोड़ रुपए ही जमा कर सकी। जो कि उम्मीद से थोड़ी कम थी।
बता दें कि 'संजू' ने तीसरे दिन कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' तक को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा पहले वीकेंड की कमाई के मामले में भी संजू ने टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तो दिया है। टाइगर जिंदा है की पहले सप्ताह में कमाई 114.93 करोड़ थी।
बता दें कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म संजू में अभिनेता संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना भी हैं।