'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन, महज 10 दिन में पहुंची 200 करोड़ के करीब
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 4, 2018 19:49 IST2018-02-04T19:47:37+5:302018-02-04T19:49:20+5:30
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन, महज 10 दिन में पहुंची 200 करोड़ के करीब
25 जनवरी को रिलीज हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्श कर रही है। रिलीज के दसवें दिन भी इस फिल्म ने अपने कलेक्शन ग्राफ को गिरने नहीं दिया। फिल्म अब तक कुल 192 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है। दसवें दिन 'पद्मावत' ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म रविवार रात तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। इस मामले में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए।
#Padmaavat shows MASSIVE JUMP on Sat... Will cross ₹ 200 cr today [Sun]... Is already SLB, Ranveer and Shahid's HIGHEST GROSSER... Will be Deepika's HIGHEST GROSSER once it crosses #ChennaiExpress... [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr. Total: ₹ 192.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2018
बता दें कि इससे पहले पद्मावत ने बुधवार को प्रीव्यू शो के दौरान 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और बीते सप्ताह रविवार को 31 करोड़ की कमाई की थी। वहीं विदेशों में हिन्दी फिल्मों की कमाई के यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर है।