'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन, महज 10 दिन में पहुंची 200 करोड़ के करीब

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 4, 2018 19:49 IST2018-02-04T19:47:37+5:302018-02-04T19:49:20+5:30

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

sanjay leela bhansali's padmaavat box office collection of 10 days 192.5 crore rupees , will cross 200 crore soon | 'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन, महज 10 दिन में पहुंची 200 करोड़ के करीब

'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन, महज 10 दिन में पहुंची 200 करोड़ के करीब

25 जनवरी को रिलीज हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्श कर रही है। रिलीज के दसवें दिन भी इस फिल्म ने अपने कलेक्शन ग्राफ को गिरने नहीं दिया। फिल्म अब तक कुल 192 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है। दसवें दिन 'पद्मावत' ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म रविवार रात तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। इस मामले में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए।



बता दें कि इससे पहले पद्मावत ने बुधवार को प्रीव्यू शो के दौरान 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और बीते सप्ताह रविवार को 31 करोड़ की कमाई की थी। वहीं विदेशों में हिन्दी फिल्मों की कमाई के यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर है। 
 

Web Title: sanjay leela bhansali's padmaavat box office collection of 10 days 192.5 crore rupees , will cross 200 crore soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे