आलिया भट्ट बैक टू बैक एक से एक नायाब फिल्में करने के लिए जानी जा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में बहुत की शानदार फिल्मों में काम किया है। आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हो गया है।
आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म फिल्म का टाइटल पोस्टर खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस नजर नहीं आ रही हैं। पोस्टर में फिल्म का नाम इंग्लिश में लिखा नजर आ रहा है।
पोस्टर कुछ सेकेंड का है। इसमें एक खास म्यूजिक का भी प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही खुलासा किया है। 15 जनवरी को फिल्म का पहला लुक फैंस के सामने पेश किया जाएगा। गूंगूबाई की पहली झलका पाने को फैंस बेकरार हैं। बता दें कि, 'इंशाअल्लाह' के कैंसल होने के बाद संजय लीला भंसाली ने आलिया को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कास्ट किया था।