सुशांत सिंह राजपूत संग काम करना चाहते थे भंसाली, दिवंगत अभिनेता के पास नहीं था समय: पुलिस

By मनाली रस्तोगी | Published: July 7, 2020 04:40 PM2020-07-07T16:40:38+5:302020-07-07T17:04:04+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस बीच पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली सुशांत के साथ चार फिल्मों में काम करने वाले थे लेकिन उनके उपलब्ध ना हो पाने की वजह से भंसाली को फिल्म में दूसरे अभिनेताओं को लेना पड़ा।

Sanjay Leela Bhansali could not work with him due to Sushant Singh Rajput not being available: police | सुशांत सिंह राजपूत संग काम करना चाहते थे भंसाली, दिवंगत अभिनेता के पास नहीं था समय: पुलिस

शूटिंग में बिजी थे सुशांत सिंह राजपूत (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर मामले की जांच कर रही हैसुशांत तारीख उपलब्ध ना होने की वजह से भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने सोमवार (6 जुलाई) को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज कराया। मालूम हो, पुलिस इस मामले में अब तक भंसाली के अलावा सुशांत के परिवार के सदस्यों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, यश राज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और अभिनेत्री संजना सांघी समेत लगभग 34 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

भंसाली से की गई पूछताछ

वहीं, संजय लीला भंसाली को लेकर मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड निर्देशक सुशांत के साथ चार फिल्मों में काम करने वाले थे लेकिन उनके उपलब्ध ना हो पाने की वजह से भंसाली को फिल्म में दूसरे अभिनेताओं को लेना पड़ा। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

सुशांत संग काम करना चाहते थे भंसाली

इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने भंसाली से पूछताछ की। मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राजपूत तारीख उपलब्ध ना होने (खाली समय ना होने की) की वजह से भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजपूत क्यों भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए। अन्य ‘प्रोडक्शन हाउस’ के साथ उनके अनुबंध की भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि मामले से जुड़ी हर जरूरी जानकारियों की जांच की जा रही है। 

मामले की जांच जारी

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर पोस्ट किए गए ट्वीट, जो उनकी आत्महत्या करने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, उनके संबंध में ट्विटर के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इसकी अलावा मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है। हालांकि सुशांत के घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

24 जुलाई को रिलीज होगी आखिरी फिल्म

मालूम हो, टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'सिल बेचारा' 24 जुलाई को 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे कम समय में सराहना मिल रही है। इस बीच फैंस फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Sanjay Leela Bhansali could not work with him due to Sushant Singh Rajput not being available: police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे