लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में मैदान में उतरने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट करके कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 26, 2019 02:27 PM2019-03-26T14:27:09+5:302019-03-26T14:45:15+5:30

अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट करके अपने चुनाव लड़ने पर रूख साफ किया है। संजय ने अपने वेरिफआइड अकाउंट से ट्वीट कर के बताया कि मेरा लोकसभा चुनाव लड़ना महज एक अफवाह है।

sanjay dutt not to enter politices, refuses rumors | लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में मैदान में उतरने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट करके कही ये बात

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में मैदान में उतरने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट करके कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की खबरें बीते कई दिनों से जोरों पर हैं। लेकिन अब खुद एक्टर ने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया है। 

अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट करके अपने चुनाव लड़ने पर रूख साफ किया है। संजय ने अपने वेरिफआइड अकाउंट से ट्वीट कर के बताया कि मेरा लोकसभा चुनाव लड़ना महज एक अफवाह है। मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और मैं अपनी बहन प्रिया दत्त को पूरा सहयोग करूंगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बाहर आएं और हमारे देश के लिए अपना वोट डालें! 


इस ट्वीट के साथ ही संजय ने साफ कर दिया कि वह फिलहाल तो इलेक्शन में नहीं उतरने वाले हैं। बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि संजय दत्त उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 

संजय दत्त के खिलाफ यहां एसपी-बीएसपी गठबंधन से कुमार विश्वास को खड़ा किया जा सकता है। हालांकि अब संजय दत्त के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि फिलहाल उनका इलेक्शन में खड़े होने का कोई इरादा नहीं हैं।

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं। अगर संजय मैदान में उतरते तो वह भी बहन की तरह से कांग्रेस से ही चुनाव लड़ते। संजय जल्द फिल्म कलंक में नजर आएंगे। 

Web Title: sanjay dutt not to enter politices, refuses rumors